क्या है लोकमान्य तिलक अवॉर्ड? जिससे PM मोदी को सम्मानित करने जा रहे पवार

News

ABC News : ( ट्विंकल यादव ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) कल पुणे (Pune) जाएंगे, जहां उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lok Manya Tilak National Award) से सम्मानित किया जाएगा. लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार का गठन किया गया था. यह हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर प्रस्तुत किया जाता है. यह 41वां लोकमान्य तिलक पुरस्कार है, जो प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाला है. 1 अगस्त 2023 को लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि पर, तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा.

पीएम मोदी को क्यों दिया जा रहा पुरस्कार

ट्रस्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके असाधारण नेतृत्व और नागरिकों के बीच देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए दिया जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. इसलिए इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता के रूप में पीएम मोदी को चुना गया है, जिसमें एक स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

शरद पवार होंगे मुख्य अतिथि

खबरों के मुताबिक, इस कार्यक्रम ने राजनीतिक रंग ले लिया है, क्योंकि इस पुरस्कार समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के मुख्य अतिथि होने की उम्मीद है. अगर पवार समारोह में शामिल होते हैं तो यह पहला अवसर होगा, जब वह एनसीपी में विभाजन के बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे.

इन्हें भी मिल चुका है पुरस्कार

पीएम मोदी से पहले मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेई, इंदिरा गांधी, शरद पवार, राहुल बजाज, साइरस पूनावाला को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

 

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media