अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमाघर की गिरी दीवार, नौ मजदूर दबे, दो की मौत

News

ABC News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. नगर के आजाद रोड स्थित माधव सिनेमा हॉल की पुरानी बिल्डिंग की दीवार को तोड़ते समय छज्जे समेत दीवार गिर गई. मलबे के नीचे दबकर नौ मजदूर घायल हो गए. हादसे में दो की मौत हो गई. दोनों मजदूरों को अचेत अवस्था में मलबे से निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.  जेसीबी के द्वारा मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है.

अमरोहा नगर के रहने वाले कमलेश चंद अग्रवाल का आजाद रोड पर माधव सिनेमा हॉल है. पिछले तीन महीने से सिनेमा हॉल की पुरानी बिल्डिंग तोड़कर नया निर्माण कराया जा रहा था. सिनेमा हॉल को तोड़ने और नए निर्माण करने के लिए जहीर नाम के ठेकेदार को काम सौंपा गया था. रविवार की सुबह करीब नौ मजदूर सिनेमा हॉल की पुरानी दीवार तोड़ने का कार्य कर रहे थे. करीब 12 फिट ऊंची दीवार में छह फिट का छज्जा भी था. तोड़ते समय अचानक दीवार छज्जे समेत भरभरा कर गिर पड़ी. इस दौरान छज्जे और दीवार के मलबे के नीचे सभी मजदूर दब गए. करीब सात मजदूरों ने जैसे-तैसे मलबे से निकलकर अपनी जान बचाई. जबकि दो मजदूर याशीन और रफीक निवासी काली पगड़ी नीचे दबे रहे. हादसे जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और जेसीबी से मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया. बमुश्किल दोनों मजदूरों को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. डीएम राजेश कुमार त्यागी, एसपी आदित्य लांगहे, एसडीएम प्रतिभा सिंह, सीएफओ अनिल कुमार समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरी घटना का जायजा लिया. वहीं डीएम राजेश कुमार त्यागी ने ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने की बात कही है. साथ ही बिल्डिंग निर्माण की अनुमति ली गई थी या नहीं इसकी जांच कराने की बात कही है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media