Uttarakhand: कोटद्वार में भारी बारिश ने मचाई तबाही, धराशाई हुआ पुल, कई गांवों से संपर्क टूटा

News

ABC News: भारी बारिश से उत्तराखंड में भी हाल बेहाल नजर आ रहे हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां पहाड़ दरक रहे हैं, वहीं, सड़क और पुलों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. गुरूवार को कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया. जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया.

बारिश से गूलर झाला के गुर्जर डेरे में पानी घुस गया. कमोबेश यही हाल लालढंग किलर खान मोटर मार्ग पर है. लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से जितनी भी नदी नीचे आ रही हैं सब उफान हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद दुगड्डा, लैंसडौन और बैजरो की 33 सड़कों पर मलबा आने के कारण आवाजाही बाधित रही. जिससे इन मार्गों से जुड़े दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क कट गया है. लोनिवि की ओर से जेसीबी मशीनें लगा बंद मार्गों को खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है. प्रांतीय खंड लोनिवि लैंसडौन के अंतर्गत घट्टूगाड-चैलूसैंण-गुमखाल-लैंसडौन-रिखणीखाल-बीरोंखाल स्टेट हाईवे, सतपुली-दुधारखाल-धारकोट, सतपुली-सिसल्डी मोटर मार्ग, मरचूला-सराईंखेत-बैजरो-पोखड़ा-सतपुली स्टेट हाईवे, धुमाकोट-पिपली मोटर मार्ग, चाई-गिंवाली-रैतपुर मोटर मार्ग, संदणा-मठाली मोटर मार्ग, रिखणीखाल-टकोलीखाल मोटर मार्ग पर आवाजाही बाधित रही. इसके अलावा कुल्हाड़-राजखिल मोटर मार्ग, कंडाखणीखाल-जुड मोटर मार्ग, देवीखेत-जामल-डबोलीखाल मोटर मार्ग, थानखाल-भलगांव मोटर मार्ग, चैलूसैंण-देवीखेत मोटर मार्ग, द्वारी-सिलगांव मोटर मार्ग, सतपुली-बरसूड़ी मोटर मार्ग, वड्डा-ताड़केश्वर मोटर मार्ग, सिलोगी-घनसाली मोटर मार्ग, जाखणीखाल-अमोला-दाबड़ मोटर मार्ग, मस्टखाल-पुलांसू-उतिंडा मोटर मार्ग मलबा आने के कारण बंद रहे. निर्माण खंड लोनिवि दुगड्डा के अंतर्गत लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट स्टेट हाईवे, नालीखाल-बंचूरी-नैल-कपोलकाटल मोटर मार्ग, कोटद्वार रामड़ी मोटर मार्ग, कांडाखाल-खैराणा मोटर मार्ग, पौखाल-भवांसी मोटर मार्ग, चाक्यू-हिलोगी मोटर मार्ग, चाक्यू-डोबर मोटर मार्ग, सैंज-चुब्याणी-गुमालगांव-बुधोली मोटर मार्ग पर मलबा आने के कारण यातायात बाधित रहा.

निर्माण खंड बैजरो के अंतर्गत थलीसैंण-बूंगीधार-देघाट-जैनल-मानिला-डोटियाल-मरचूला स्टेट हाईवे, घट्टूगाड-सिलोगी-चैलूसैंण-गूमखाल-लैंसडौन-डेरियाखाल स्टेट हाईवे, स्यूंसी-आमकुलाऊं मोटर मार्ग, जिवई-बिरगणा मोटर मार्ग, सुकई संपर्क मार्ग, थलीसैंण-मुसेटी-फरस्यूडी-धाधणखेत मोटर मार्ग, गढ़कोट-छांछरौ मोटर मार्ग पर मलबा आने के कारण आवाजाही प्रभावित रही.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media