महराजगंज में दो सम्प्रदाय आये आमने-सामने, मस्जिद के बगल से मूर्ति विसर्जन यात्रा निकालने पर विवाद

News

ABC NEWS: यूपी के महराजगंज स्थित श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महम्मदा में सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. घटना स्थल पर सीओ सदर समेत चार थानों की फोर्स के साथ पीएसी व क्यूआरटी फोर्स तैनात की गई है. भारी पुलिस फोर्स के बीच मूर्ति विसर्जन कराया गया.

जानकारी के अनुसार श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महम्मदा में सोमवार को लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन को लेकर तनाव हो गया. सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ सदर अजय सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा बुझा कर पुलिस कर्मी कड़ी सुरक्षा के घेरे में मूर्ति विसर्जन कराने ले गए.

महम्मदा गांव में सोमवार को अपराह्न तीन बजे लक्ष्मी मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था. गांव में स्थित मस्जिद के बगल वाले रास्ते पर जुलूस पहुंचने के बाद वहां एक वर्ग विशेष के लोगों ने विरोध कर धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घटना कि सूचना उच्चाधिकारियों को दी. थोड़ी ही देर में सीओ सदर के साथ श्यामदेउरवा थाना के अलावा पनियरा, भिटौली, समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरा गांव छावनी में तब्दिल हो गया. पुलिस की सुरक्षा के बीच निर्धारित रूट से मूर्ति विसर्जन के लिए घाट पर पहुंचाया गया. उसके बाद विसर्जन की तैयारी शुरू हुई. इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है.

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मूर्ति विसर्जन कराया जा रहा है. शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media