फतेहपुर में नौटंकी देख रहे ग्रामीणों पर ट्रक चढ़ाया, बालिका समेत दो की मौत

News

ABC NEWS: फतेहपुर के असोथर क्षेत्र के थरियांव-नरैनी मार्ग किनारे सातों धरमपुर गांव में नौटंकी देख रहे ग्रामीणों पर चालक ने अनियंत्रित ट्रक चढ़ा दिया. हादसे में घायल बालिका और एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है और चार गंभीर घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की रिपोर्ट दर्ज कर खाली ट्रक को सीज कर दिया है.

हो सकती थी बड़ी अनहोनी

ग्राम प्रधान के पति कुलदीप सिंह ने बताया कि नौटंकी कार्यक्रम में सातों धरमपुर, सातों जोगा, सातोंपीत व सातों सुल्तानपुर गांवों से महिलाएं, बच्चे व पुरुषों की 600 से अधिक की भीड़ थी. ग्रामीणों में चर्चा रही कि गनीमत रहा कि ट्रक मैदान परिसर में नहीं उतरा वरना और बड़ी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता था.

सातों धरमपुर में वार्षिक मेला व दंगल के चलते रविवार की रात नौटंकी का आयोजन हो रहा था. नर्तकियों का डांस देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र थी। सड़क किनारे महिलाओं और बच्चों का जमावड़ा लगा था. इस बीच अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने मार्ग किनारे खड़े ग्रामीणों को कुचल दिया था.

हादसे में दस वर्षीय अंशिका, लालू साहू, बुद्धराज, प्रमोद, सूरज, ननकू, सुदीप आदि घायल हो गए थे. अस्पताल ले जाते समय 52 वर्षीय घायल किसान लालू साहू की मौत हो गई थी, वहीं बालिका अंशिका को जिला अस्पताल से लाला लाजपत राय हास्पिटल, कानपुर रेफर किया गया था. स्वजन उसे लखनऊ लेकर चले गए थे, जहां उसकी भी मौत हो गई.

कार्यक्रम आयोजकों ने नहीं ली थी परमीशन

ग्रामीणों का कहना था कि मेला कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह चंदेल के नेतृत्व में बारह लोगों की कमेटी चंदा एकत्रित कर प्रतिवर्ष दंगल व मेला कार्यक्रम कराते हैं. आयोजक थरियांव कस्बा के कल्लू सिंह द्वारा मेला में नौटंकी का आयोजन कराने के लिए नर्तकियों को बाहर से बुलाया जाता है. आयोजन की पुलिस व प्रशासन से परमीशन नहीं ली गई थी.

थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है लेकिन घायल होने की वजह से उसका नाम व पता नहीं ज्ञात हो सका है. लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और खलासी की तलाश की जा रही है. नौटंकी कार्यक्रम की आयोजकों ने परमीशन नहीं ली थी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media