ABC News: चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से नियमों के विपरीत मिलने आने वाली पत्नी निखत बानो व उसके चालक नियाज से लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी रही. तीन चरणों में हुई पूछताछ के दौरान तीन अलग अलग टीमों ने पूछताछ की.
सभी टीमों ने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर जेल से भगाने की साजिश किस तरह की थी. चर्चा रही कि निखत के मोबाइल से मिले सउदी अरब के तीन नंबर को लेकर जांच एजेंसियां सतर्क रहीं. विदेशों से विधायक व उसकी पत्नी के संपर्क को खंगाला गया. अदालत से रिमांड मिलने के बाद दूसरे दिन शनिवार को चित्रकूट जिला पुलिस टीम ने पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में विधायक की पत्नी निखत बानो से सुबह दस बजे से पूछताछ शुरु की. दोपहर तक निखत व उसके चालक नियाज से अलग अलग कमरे में जानकारी ली गई. इसके बाद शाम को दोनों को एक कमरे में बैठाकर उनके बयानों को प्रमाणित कराया गया. जानकारी के अनुसार निखत के आईफोन से तीन मोबाइल नंबर सउदी अरब देशों के मिले हैं. इस नंबर से निखत व अब्बास ने कितनी बार और क्या बातचीत की है. इसका डाटा एकत्र किया जा रहा है.
निखत बोली- हमारे रिश्तेदार इन देशों मेें रहते हैं
माना गया है कि जेल में मिलने के दौरान निखत ने विधायक की इन नंबरों पर शायद बातचीत कराई हो. गौरतलब है कि उसके पास से 10 फरवरी को सउदी अरब की कुछ मुद्राएं भी बरामद हुई थीं. इससे लेकर जांच एजेंसी चौकन्नी रही. इसके जवाब में निखत ने बताया कि उनके परिवार के रिश्तेदार इन देशों में रहते हैं. उनसे हालचाल लेने जैसी बात होती है. जेल से अब्बास की बात कराने की जांच की जा रही है. हालांकि जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारियों की मानें तो विदेशी नंबर आदि जैसा मामला नहीं है, लेकिन सभी बिंदुओं पर गहन पूछताछ जारी है. जांच एजेंसी ने नियाज के मोबाइल की बरामदगी तो अभी नहीं की है. लेकिन उसके बताए मोबाइल नंबर का डाटा सर्विलांस से खंगाला जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इसमें स्थानीय व बाहरी लोगों के संपर्क करने और बाजार में खरीदारी करने की विशेष जानकारी मिली है. इसी आधार पर जांच टीम ने मददगारों की सूची बनाई है.
तीन चरणों में चली आठ घंटे पूछताछ
शाम को दोनों को एक ही कमरे में बैठाकर दी गई जानकारी का मिलान कराया गया. कई सवालों के जवाब में दोनों के अलग अलग जवाब होने पर स्पष्टीकरण लिया गया. तीन चरणों में चली 8 घंटे की पूछताछ के दौरान कई बार दोनों ने जांच एजेंसी का सहयोग नहीं किया. इसे लेकर उलझन बनी रही. दोनों से पूछताछ के बाद जांच एजेंसी टीम ने पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कर इसकी लिखित फाइल भी बनाई है. पूरी संभावना है कि शनिवार की रात को पुलिस दोनों को स्थानीय कुछ स्थानों पर ले जाकर दिए गए बयान की पुष्टि कराएगी. नियाज के मोबाइल की बरामदगी के लिए कपसेठी से लेकर पुरानी बाजार व जेल परिसर के आस पास कुछ स्थानों पर उसे लेकर जाएगी. जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह से जैसे ही पूछताछ का दौर शुरु हुआ, तो निखत व नियाज पूरी तरह टूट चुके थे. ज्यादातर सवालों का सीधा जवाब दिया. विशेष सवालों पर दोनों ने सहयोग नहीं किया. जांच एजेंसी को गुमराह करने का प्रयास किया. तीसरे दौर की पूछताछ शुरु हुई, तो निखत ने तबियत खराब होने की बात कही.