ABC NEWS: हमीरपुर जिले में गर्मी से परेशान तीन मासूम बच्चे तालाब में नहाने गए. जहां तीनों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक बच्चों की पहचान मोहित वर्मा (12) पुत्र नन्नू वर्मा, विक्की श्रीवास (13) पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा (10) पुत्र धापू चंद्र के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
तलाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
यह घटना जिले के बिवार थाना इलाके के कुंहेटा गांव में हुई. यहां रहने वाले तीन दोस्त तालाब में नहाने गए थे और गहरे पानी में जाने से डूब गए. बच्चों को पानी से निकल कर मौदहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस बच्चों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले पर सीओ श्रींस त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर के पास स्थित देवी तालाब पर दोपहर करीब एक बजे गांव के तालाब में नहाने गए थे. गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.