रातोरात बेहद अमीर हुआ ये गांव, 150 से अधिक लोग बन गये करोड़पति!

News

ABC NEWS: एक गांव में रहने वाले 165 लोगों की किस्मत रातोरात चमक गई. वे सभी एक साथ करोड़पति बन गए. उन्होंने सामूहिक रूप से लॉटरी में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जीत ली. इस तरह प्रत्येक व्यक्ति के खाते में करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये आए. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत स्थित इस ओलमेन गांव में हर्षोल्लास का माहौल है.

डेली मेल के मुताबिक, ओलमेन गांव के 165 लोगों ने एक साथ मिलकर यूरोमिलियन लॉटरी (EuroMillion Lottery) का टिकट खरीदा था. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ने 1,308 रुपये दिए थे. बीते मंगलवार को लकी ड्रॉ घोषित किया गया, जिसमें उनकी लॉटरी का नंबर लग गया. इनाम के तौर पर अब उन्हें 123 मिलियन पाउंड मिलेंगे. भारतीय मुद्रा में ये राशि 1200 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है.

विजेताओं ने इसे ‘बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट’ बताया

इस धनराशि को अगर 165 लोगों में बांटे तो प्रत्येक के खाते में लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये आएंगे. वैसे भी गांव वालों ने लॉटरी खरीदने से पहले ही ये तय कर लिया था कि इनामी राशि सभी में बराबर बांटी जाएगी. कुछ लॉटरी विजेताओं ने इसे ‘बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट’ बताया है.

नेशनल लॉटरी के प्रवक्ता जोक वर्मोरे ने कहा कि ग्रुप में इस तरह से इनाम जीतना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, 165 लोगों का यह ग्रुप अब तक का सबसे बड़ा लॉटरी विनर है. उन्होंने आगे बताया कि हमें 5 से 6 बार लॉटरी जीतने की बात दोहरानी पड़ी क्योंकि लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वे इतनी बड़ी रकम जीत गए हैं. फिलहाल, विजेताओं की पहचान उजागर नहीं की गई है.

गौरतलब है कि यह अब तक का सबसे बड़ा यूरोमिलियन जैकपॉट नहीं है. ब्रिटेन के एक शख्स ने इसी साल जुलाई में 195 मिलियन पाउंड (19000 करोड़) का इनाम जीता था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media