वंदे भारत ट्रेन पर नहीं हुआ पथराव: उछल कर लगे थे पत्थर, AIMIM को रेलवे का जवाब

News

ABC NEWS: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा सूरत में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव के आरोपों पर रेलवे ने बड़ा खुलासा किया है. पश्चिम रेलवे की बड़ौदा जीआरपी के मुताबिक, ट्रेन पर कोई पथराव नहीं किया गया था. ट्रेन की स्पीड की वजह से कुछ पत्थर उछल कर ट्रेन के शीशे से जाकर टकरा गए थे, इससे सीसे में दरार आ गई थी.

दरअसल, गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच सोमवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में सफर भी किया था. इस दौरान AIMIM पार्टी के नेता वारिस पठान ने दावा किया था कि कुछ लोगों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया. उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया.

वारिस पठान फोटो की थीं शेयर

वारिस पठान ने ट्वीट कर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों में ट्रेन का शीशा टूटा हुआ दिखा रहा था. साथ ही ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं. अपने ट्वीट में पठान ने लिखा, “आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला और AIMIM की राष्ट्रीय टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया.” हालांकि, अब रेलवे ने इन आरोपों को खारिज कर दिया.

बता दें कि AIMIM ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने पिछले महीने के अंत में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इनमें सूरत पूर्व सीट से वसीम कुरैशी, लिंबायत सीट से अब्दुल बशीर, जमालपुर खड़िया सीट से साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा सीट से कौशिका परमार और बापूनगर सीट से शाहनवाज खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है. ओवैसी का कहना है कि एआईएमआईएम गुजरात के लोगों की मजबूत और स्वतंत्र आवाज बनकर उभरेगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media