हर काम में आ रही है अड़चन तो हो सकता है पितृ दोष का संकेत, जानिए इसे दूर करने के उपाय

News

ABC NEWS: सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है और कहा जाता है कि अपने पूर्वजों के तर्पण व आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध अवश्य करना चाहिए. क्योंकि यदि पितृ नाराज हो जाएं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. (Pitru Paksha 2022 Date) ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है तो उसे सावधान रहना चाहिए. (Pitru Dosh ke lakshan) पितृ दोष की वजह से आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं और शारीरिक व मानसिक कष्ट (Pitru Dosh ke Upay) का सामना करना पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि आपको पितृ दोष के लक्षण व बचने के उपायों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

पितृ दोष के लक्षणों की पहचान

  • यदि किसी घर में पितृ दोष है तो उस घर में आय कम होने के बाद भी खर्चा बहुत अधिक होगा और हमेशा पैसों की तंगी का सामना करना पड़ेगा.
  • जिस घर में पितृ दोष लगा होता है, उस घर के लोगों के विचार कभी आपस में नहीं मिलते और बिना वजह से किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता है.
  • पितृ दोष की वजह से संतान के विवाह में भी कई अड़चने आती हैं और बार-बार काम होते-होते रूक जाता है.
  • पितृ दोष की वजह से घर के सदस्यों का पूजा-पाठ में मन नहीं लगता और सोते समय बुरे सपने भी आते हैं.
  • पितृ दोष की वजह से व्यक्ति को बेवजह मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ता है और लाख कोशिशों के बाद भी मानसिक शांति प्राप्त नहीं होती.
  • यदि किसी घर में वंश वृद्धि न हो पा रही हो तो यह भी पितृ दोष का एक लक्षण है.

इस तरह पाएं पितृ दोष से छुटकारा

  • अगर आप भी पितृ दोष से परेशान हैं तो अपने पूर्वजों का स्मरण करते हुए ‘ ऊं पितराय नम: ’ का डेली 21 बार जाप करें.
  • इसके अलावा प्रत्येकश एकादशी, चतुर्दशी, अमावस्या, रविवार और गुरुवार के दिन पितरों को जल अर्पित करें.
  • पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए पितृ पक्ष में तांबे के लोटे में काला तिल, जौ और लाल फूल मिलाकर दक्षिण दिशा की ओर मुख कर पितरों का स्मरण करते हुए जल अर्पित करें.
  • पितृ दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो प्रत्येक अमावस्या के दिन त्रिपंडी श्राद्ध अवश्य करें. इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media