‘UP में दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर रिलीज हो चुकी है…’, सहारनपुर से INDIA ब्लॉक पर PM मोदी का तीखा वार

News

ABC NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर में मतदान होगा. भाजपा ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल को मैदान में उतारा है, जबकि माजिद अली बसपा के उम्मीदवार हैं. इमरान मसूद सपा-कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव मैदान में हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘साथियों 10 वर्ष पहले मैं चुनावी सभा के लिए सहारनपुर आया था. तब मैंने गारंटी दिया था की देश झुकने नहीं दूंगा. आप के आशीर्वाद से हर परिस्थिति को बदलूंगा. निराशा को आशा में बदलूंगा. आप लोगों में अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रहने दी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी. तब कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि एक भ्रष्ट और कमजोर देश की बनाकर रख दी था. लेकिन अब आपके वोट की ताकत से पूरी दुनिया में देश का डंका बज रहा है.’

‘दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर रिलीज की गई’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे. जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है. यानी INDI गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है. इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है. आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में 2 लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन 2 लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है. मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये INDI गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे.’

‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप’
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है. अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्र निर्माण का विजन. कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं. कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है.

‘INDI अलायंस के लोग शक्ति को चुनौती दे रहे’
उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए आज हिंदुस्तान के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है. महिलाएं भी बोल रही हैं, बुजुर्ग भी बोल रहे हैं, गांव भी बोल रहा है, शहर भी बोल रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार. 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि ये चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है.’ बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा ये स्थान मां शक्ति का स्थान है, ये मां शक्ति की साधना का स्थान है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है. हम वो देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि INDI अलायंस के लोग चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है.’

‘BJP राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति पर चलती है’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आज भाजपा का स्थापना दिवस है. बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं. भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है, भाजपा ने लोगों दिल जीता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि भाजपा राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है. भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, ये भाजपा के नारा नहीं बल्कि हमारे आर्टिकल ऑफ फेथ है. कांग्रेस की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाई, वो भाजपा ने 10 साल में करके दिखाया है. इसलिए ही पूरा देश कह रहा है – 4 जून, 400 पार!’

‘इंडिया गुट कमीशन के लिए, NDA मिशन के लिए’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही, उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी. पीएम मोदी ने कहा, ‘INDI अलायंस कमीशन के लिए है. जबकि NDA, मोदी सरकार मिशन के लिए है. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर, चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि हमारा मिशन रहा है. इस वर्ष रामनवमी में हमारे प्रभु राम टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे. भारत को एक मजबूत देश बनाना भाजपा की प्रतिबद्धता है. यानी जैसी भाजपा की नीयत है, जैसी निष्ठा है, नीतियां भी वैसी ही बनती हैं. इसीलिए आज हर हिंदुस्तानी अनुभव से कह रहा है- नीयत सही, तो नतीजे सही. भाजपा देश के हर नागरिक की परेशानी कम कर रही है. हर किसी के लिए नए अवसर बना रही है.’

‘योगी हों या मोदी… कहते हैं- Local for Vocal’
उन्होंने कहा कि सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और यहां के लोगों के कौशल की ख्याति तो दूर-दूर तक है. इसलिए योगी जी हों या मोदी, हमें आपका ध्यान है. इसलिए हम दोनों एक बात बार-बार बोलते हैं- वोकल फॉर लोकल. ये क्षेत्र अपनी कृषि उत्पादकों के लिए भी जाना जाता है. पिछले 10 साल से हमारी सरकार लगातार अपने किसान भाइयों के लिए काम कर रही है. किसान की छोटी-छोटी जरूरत को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है. आज देश में छोटे किसानों की पीएम किसान निधि के जरिये मदद की जा रही है. अकेले यहां सहारनपुर में ही 3 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 860 करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं.’

‘सपा को हर घंटे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे’
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में यूरिया का एक बोरा 3,000 रुपये में मिलता है. हमारे यहां किसानों को यूरिया का ये बोरा 300 रुपये से भी कम में मिलता है. हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं. मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और NDA की सीटें 400 से कम की जा सकें. सपा की स्थिति तो ये है कि यहां उन्हें हर घंटे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media