गोलियां दागते ही दबोचे गए हमलावर, दोहराया गया अतीक-अशरफ की हत्या का क्राइम सीन

News

ABC News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में तफ्तीश जारी है. एसआईटी और न्यायिक आयोग की टीम के बाद फॉरेंसिंक टीम ने तफ्तीश की. फॉरेंसिंक टीम ने बाइक गिरा क्राइम सीन क्रिएट किया. इससे पहले न्यायिक आयोग ने मौके पर पूरी वारदात की पड़ताल की. धूमनगंज के SHO और जख्मी सिपाही से सवाल-जवाब किए गए.

यहां पर अतीक और अशरफ के हत्याकांड के घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. अधिकारी अहम दस्तावेज लेकर पहुंचे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलान किया जा रहा है. जांच अधिकारी नक्शे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. घटनास्थल पर जांच में सहयोग के लिए SHO और घायल सिपाही को भी बुलाया गया है ताकि उस दिन क्या हुआ था? ये समझा जा सके.प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. नकली अतीक-अशरफ को मौका-ए-वारदात पर लाया गया और 15 अप्रैल की रात में जो कुछ भी हुआ, उसे दोहराया जा गया. जांच अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर ये पता लगाने में जुट गई है कि 15 अप्रैल को इसी जगह पर 3 शूटरों ने अतीक और अशरफ को कैसे मारा था?
इससे पहले, रिटायर्ड न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता वाला न्यायिक आयोग अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए गुरुवार को प्रयागराज पहुंचा. सर्किट हाउस में कमिश्नरेट के आला अधिकारियों और एडीजी जोन व पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media