घंटो खड़ा रखने के बाद टीचर की पिटाई से छात्र को मारा लकवा, प्रिंसिपल पर कार्रवाई

News

ABC NEWS: UP के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल फीस जमा नहीं किए जाने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. निजी स्कूल की क्लास टीचर ने मासूम को इतनी बेरहमी से पीटा कि बच्चा स्कूल में ही बेहोश हो गया था. जिसके बाद बच्चे को लकवा भी मार गया। जब पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. वहीं तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधक और क्लास टीचर फरार चल रहे हैं. वहीं पुलिस ने आरोपित प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.

अन्य शिक्षकों ने सजा देने से किया था मना

बता दें कि यह मामला बलिया जिले के रसरा कस्बे का है। रसरा स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 के छात्र को स्कूल फीस जमा न करने पर 27 जनवरी को क्लास टीचर अफसाना ने 4 घंटे के लिए हाथ खड़े रखने की सजा दी थी. इस दौरान स्कूल के अन्य शिक्षकों ने अफसाना से बच्चे को इतनी सजा दिए जाने के लिए मना किया था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने किसी की नहीं सुनी। वहीं स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल सत्येंद्र पाल को भी मासूम को सजा दिए जाने की जानकारी थी लेकिन उन्होंने भी टीचर को नहीं रोका. वहीं सजा दिए जाने के बाद मासूम की डंडे से पिटाई भी की गई। जिससे बच्चा बेहोश हो गया था.

मासूम को चलने में हो रही तकलीफ

वहीं मामले पर शिकायत मिलने पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ धारा 325 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया. प्रिंसिपल सत्येंद्र पाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब क्लास टीचर और स्कूल प्रबंधक की तलाश में जुटी है. इस घटना के बाद से मासूम को चलने-फिरने में तकलीफ हो रही है। मासूम के परिजनों ने बताया कि बच्चा ठीक से चल नहीं पा रहा है. सहारा देकर बच्चे को चलाया जा रहा है. परिजनों की मांग है कि बच्चे की ऐसी दशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही फरार चल रहे स्कूल प्रबंधक और क्लास टीचर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media