हिंदू नववर्ष के पहले दिन शेयर बाजार बम-बम: Sensex पहली बार 75000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

News

ABC NEWS: आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन शेयर बाजार (Share Market) ने इसका स्वागत करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है. मंगलवार को स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) ने जोरदार छलांग लगाई और पहली बार 75,000 का आंकड़ा पार कर लिया. सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स भी रॉकेट की रफ्तार से भागा और 22,700 का नया शिखर छू लिया.

खुलते ही Sensex ने मचाया धमाल
मंगलवार को शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच Stock Market में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करते हुए 75,124.28 के स्तर पर ओपन हुआ और ये इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. बीते कारोबारी दिन BSE Sensex 74,742.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था. NSE Nifty भी सेंसेक्स की चाल में चाल मिलता हुआ नजर आया और बाजार खुलने के साथ ही नए शिखर पर जा पहुंचा. निफ्टी ने 22,765.10 के रकॉर्ड स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, बीते कारोबारी दिन एनएसई का ये इंडेक्स 22,666.30 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

1662 शेयर हरे निशान पर खुले
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के साथ जहां 1,662 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 584 शेयर ऐसे थे जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुआ. वहीं 97 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. Sensex की अगर बात करें तो शुरुआती रफ्तार लगातार बनी हुई है और खबर 15 मिनट के कारोबार के बाद अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा फिसलकर ये इंडेक्स 281.85 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 75,024.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

इंफोसिस से टाटा तक के शेयर भागे

शुरुआती कारोबारी में बीएसई पर Godrej Properties का शेयर 5.85 फीसदी या 151 रुपये की तेजी के साथ 2,739.40 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Infosys Share 2.09 फीसदी की उछाल के साथ 1508 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था. अन्य तेजी वाले शेयरों में Tata Steel (1.21%), HCL Technologies (1.05%), Exide Industries (2.31%) और टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas का  शेयर 1.91% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media