‘सांप उन्हें भी काटेगा, जो इन्हें पालेगा’, आतंकवाद पर भारत की पाकिस्तान को दो टूक

News

ABC NEWS: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘एपिसेंटर’ के तौर पर देखती है. उन्होंने कहा कि दो साल के कोरोना काल के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है. एस जयशंकर ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में एक पत्रकार द्वारा पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी के बयान से जुड़े सवाल पर ये जवाब दिया. रब्बानी ने हाल ही में आरोप लगाए थे, ”किसी भी देश ने भारत से अच्छा आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया.”

हिना रब्बानी के बयान पर किया पलटवार

इस दौरान एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का जिक्र किया. एस जयशंकर ने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट में हिना रब्बानी का बयान पढ़ा. इस दौरान मुझे करीब एक दशक पुराना समय याद आ गया. जब हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान का दौरा किया था. तब हिना रब्बानी खार भी मंत्री थीं. इस दौरान क्लिंटन ने रब्बानी के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ”आप अपने घर के बैकयार्ड में सिर्फ यह सोचकर सांप नहीं रख सकते कि वे सिर्फ आपके पड़ोसी को काटेंगे. वे उन लोगों को भी काटेंगे, जिन्होंने उन्हें पाल रखा है. लेकिन आप सभी को पता है कि पाकिस्तान अच्छी सलाह लेने के लिए नहीं जाना जाता. आज आप देखिए वहां क्या हो रहा है?

एस जयशंकर ने दी पाकिस्तान को सलाह

एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी गतिविधियों को सुधारना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया ‘मूर्ख’ नहीं है और आतंकवाद में शामिल देशों, संगठनों और लोगों को पहचानती है. उन्होंने कहा कि वे (पाकिस्तान) जो कुछ भी कह रहे हों, सच्चाई यह है कि सभी लोग, पूरी दुनिया आज उन्हें आतंकवाद के केन्द्र के रूप में देखती है.

एस जयशंकर ने कहा, मुझे पता है कि दुनिया पिछले ढाई साल से कोरोना से जूझ रही है. इस दौरान कई यादें थोड़ी धुंधली हो गई है. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है और क्षेत्र से बाहर तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है. 24 घंटे में दो बार लगाई फटकार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 24 घंटे में दो बार पाकिस्तान को फटकार लगाई है. इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर नेसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक ओपन डिबेट में हिस्सा लेते हुए कहा कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पनाह देने और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करने वाले इस मंच पर उपदेश नहीं दे सकते.

उन्होंने कहा था कि आतंकवाद की चुनौती पर दुनिया एकजुट हो रही है लेकिन साजिशकर्ताओं को उचित ठहराने और उन्हें बचाने के लिए बहुपक्षीय मंचों का दुरुपयोग किया जा रहा है. जयशंकर ने कहा कि सुधार आज के समय की जरूरत है. और मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media