सुरक्षाबलों ने SPO की हत्या का 3 दिन के अंदर लिया बदला, एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर

News

ABC NEWS: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी संगठन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आते. आतंकवादी इस केंद्र शासित प्रदेश में हर समय किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. भारतीय सशत्र बलों के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर उनके अंजाम तक पहुंचाती है. कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि इस एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के तीन स्थानीय आतंकी मारे गए हैं.

यही नहीं एडीजीपी ने जानकारी दी कि एक और एनकाउंटर मूलु में चल रहा है. यहां सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है, जबकि अन्य दो को शोपियां में मार गिराया. उन्होंने बताया कि शोपियां में मारे गए आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल में पुलवामा में 2 अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार की हत्या में शामिल थे. 24 सितंबर को पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या में भी इन आतंकवादियों का हाथ था.

इस तरह से भारतीय जवानों ने एसपीओ के हत्यारे को मौत के घाट उतारकर उनकी की हत्या का बदला तीन दिन के अंदर ले लिया. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पुलवामा के पिंगलाना में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर गोलीबारी की थी. आतंकवादियों की इस गोलीबारी में एसपीओ जावेद अहमद डार की ऑन ड्यूटी मृत्यु हो गई थी.

कश्मीर रेंज की पुलिस ने बताया कि शोपियां के द्राच इलाके में बुधवार तड़के से आतंकवादियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. द्राच सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल इलाके की जांच कर रहे हैं. तलाशी की जा रही है कि यहां कोई अन्य आतंकवादी छिपा है या नहीं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आतंकियों से लड़ते हुए जान गंवाने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात भी की. इस दौरान अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई में सबसे आगे बताया. उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही चार शहीदों के परिजनों को नौकरी का नियुक्तिपत्र भी सौंपा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media