डेढ़ साल में स्कूटी का 70 बार कटा चालान: जमा एक बार भी नहीं किया, अब सीज करने की तैयारी

News

ABC NEWS: गोरखपुर में एक स्कूटी का डेढ़ साल के भीतर 70 बार चालान कट चुका है. स्कूटी की कीमत 85 हजार रुपये है, जबकि उसका अब तक चालान 70500 रुपये का कटा है. इस मामले में यातायात विभाग ने दस ऐसे वाहनों की सूची निकाली है, जिन्होंने सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. पुलिस ऐसे वाहनों को नोटिस जारी करने जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह स्कूटी UP 53 DW 0524 नंबर से पंजीकृत है. इसका पिछले साल 2022 में 37 बार चालान हुआ था, जबकि इस साल अभी तक 33 बार चालान हुआ. स्कूटी से रेड लाइट जंप करने के साथ ही हेलमेट न पहनने को लेकर चालान किया गया है. दरअसल, गोरखपुर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था बड़ी समस्या है. नगर निगम के चुनाव में ट्रैफिक के साथ ही  जलजमाव दूसरा प्रमुख मुद्दा रहा है.

इस साल 2023 में कुल 33 बार चालान कट चुके हैं. पिछले साल ₹36500 का चालान कटा था और अभी ₹34000 का कुल चालान कटा है. गोरखपुर के अल्हदादपुर के रीड साहब धर्मशाला के रहने वाले आकाश जैन के पास एक्टिवा है, जिसका नंबर यूपी 53 DW 0524 है. इस स्कूटी का पिछले डेढ़ साल के भीतर 70 बार चालान कटा है, जिसकी कुल कीमत ₹70500 है, लेकिन अब तक भी बार चालान नहीं जमा किया है.

स्कूटी के साथ ही बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक ने तोड़े नियम
गोरखपुर में वाहनों के चालान कटने की टॉप टेन की लिस्ट में सबसे ऊपर आकाश जैन हैं. साल 2022 में इनकी स्कूटी का चालान 37 बार और 2023 में 33 बार हुआ है. वहीं नौ अन्य लोग भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनमें कुछ ऐसे हैं, जिनका 50 बार से ज्यादा बार चालान कटा है. वाहनों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने में स्कूटी पहले नंबर है. इसके बाद बुलेट और रेसर बाइक हैं.

क्या कहते हैं SP Traffic?
इस मामले को लेकर SP Traffic एमपी सिंह ने बताया कि शहर के 10 वाहनों की लिस्ट निकाली गई है. इन वाहनों का सबसे अधिक चालान हुआ है. ऐसे लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी है, अन्यथा वाहन को सीज किया जाएगा. चालान जमा करने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media