ABC News: संसद रत्न अवॉर्ड 2023 की मंगलवार (21 फरवरी) को घोषणा की गई. 13 सांसद, 2 पार्लियामेंट्री कमेटी और 1 लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की घोषणा की गई. सीपीएम के पूर्व राज्यसभा सांसद टीके रंगराजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है. लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर है. जिन्होंने संसद रत्न पुरस्कार शुरू करने का सुझाव दिया था.
सांसदों का सयन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस कृष्णमूर्ति की सह-अध्यक्षता में नागरिक समाज और सांसदों की जूरी ने किया है. इस समिति में जाने माने सांसद और नागरिक समाज के सदस्य भी शामिल थे.
किसे मिला संसद रत्न अवॉर्ड?
ये सम्मान 13 सांसदों को दिया गया है, जिनमें आठ लोकसभा के, पांच राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं. इसमें तीन पूर्व सांसद हैं. जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली लोकसभा की फाइनेंस की संसदीय समिति और विजय साई रेड्डी की अध्यक्षता वाली राज्यसभा की टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट और कल्चर की स्टैंडिंग कमेटी को संसद रत्न अवॉर्ड दिया गया.
इन लोकसभा सांसदों को किया सम्मानित
लोकसभा सांसदों में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, बीजेपी के बिद्युत बरन महतो, बीजेपी के डॉक्टर सुकांत मजूमदार, कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा, बीजेपी सांसद हीना विजयकुमार गवित, बीजेपी के गोपाल शेट्टी, बीजेपी के सुधीर गुप्ता और एनसीपी के डॉ. अमोल रामसिंह कोल्हे को ये अवॉर्ड मिला है. इन्हें 17वीं लोकसभा में विभिन्न श्रेणियों के तहत उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया है, जिसमें प्रश्न, निजी विधेयक, चर्चा में हिस्सा लेना आदि शामिल है.
राज्यसभा से इन्हें मिला पुरस्कार
राज्यसभा सांसदों में सीपीआई-एम के डॉ. जॉन ब्रिट्स, आरजेडी के मनोज झा, एनसीपी की फौजिया तहसीन अहमद खान, समाजवादी पार्टी के विशंभर प्रसाद निषाद और कांग्रेस की छाया वर्मा पुरस्कार मिला है.