7 फेरे लेकर सबा बन गई ‘सोनी’, प्रेमी जोड़े ने साध्वी प्राची के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

News

ABC NEWS: धर्म और मजहब की दीवार को तोड़ एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के बरेली में एक प्रेमी जोड़े ने मोहब्बत के रास्ते को अपनाकर विवाह कर लिया. जिले की तहसील आंवला की रहने वाली सबा बी ने इस्लाम धर्म छोड़ सनातन अपनाकर प्रेम विवाह रचाया. साथ ही अपना नाम और पहचान भी बदल ली. सबा कस्बे के अंकुर देवल के साथ शादी करके अब सोनी देवल बन गई हैं.

प्रेमी युगल ने बरेली के अगस्त्यमुनि आश्रम में जाकर पूरे विधि विधान के साथ विवाह किया, जहां सबा ने इस्लाम धर्म को छोड़ सनातन अपना लिया. इस मामले में पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज कराया है. दूसरी ओर, प्रेमी युगल ने अपने परिवार से जान का खतरा बताते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

6 साल पहले हुई थी मुलाकात अंकुर देवल ने बताया कि वह कस्बे में फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे. इस दौरान उनकी मुलाकात उसी मार्केट में सबा से हो गई. धीरे-धीरे बातचीत होते हुए दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया.

अंकुर और सबा की शादी में BJP नेत्री साध्वी प्राची मौजूद रहीं.साध्वी प्राची ने दिया आशीर्वाद यह प्रेम विवाह बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में बृहस्पतिवार शाम को विधि विधान से किया. इनके प्रेम विवाह में आशीर्वाद देने के लिए भाजपा सरकार में मंत्री साध्वी प्राची खुद पहुंचीं. विवाह समारोह में अचानक पहुंचीं साध्वी प्राची की भनक स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी नहीं लगी थी. कुछ समय बिताने के बाद साध्वी लौट गईं.

अगस्त मुनि आश्रम में प्रेमी जोड़े का विवाह.परिवार से है जान को खतरा अंकुर देवल का कहना है कि प्रेम विवाह इनके परिवार को मंजूर नहीं था. शुरुआत से ही परिवार के लोग उनके रिश्ते को नापसंद करते थे. उनकी दोस्ती के बारे में परिवार के लोगों को पहले ही पता चल गया था. इसी बात को लेकर कई बार सबा के पिता ने बेटी को बेरहमी से मारा पीटा भी था. इस जोड़े का कहना है  कि विवाह हो जाने के बाद दोनों को परिवार से जान  खतरा है.

सबा ने इस्लाम धर्म छोड़ अपनाया सनातन धर्म.अब तक 67 शादियां करवा चुके हैं पंडित  बता दें कि पंडित केके शंखधार अब तक हिंदू-मुस्लिम वाली तमाम शादियां कर आ चुके हैं. जिसकी वजह से उन्हें लगातार धमकियां भी मिलती रहती हैं. इस बार शंखधार ने 67वीं शादी कराई है. पंडित का कहना है कि वह बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं. सुरक्षा कारणों से अब लोग सनातन धर्म अपना रहे हैं, तो ये पूरी जांच और डॉक्यूमेंट जमा कर विवाह करा देते हैं.  बावजूद इसके जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई चिंतित नहीं दिखाई दे रहा है. कई बार यह सुरक्षा की गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक सुरक्षा नहीं मिली है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media