इंग्लैंड को धूल चटाकर रोहित ब्रिगेड ने रचा इतिहास, टेस्ट में 112 साल बाद बना ये महारिकॉर्ड

News

ABC NEWS: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में पारी और 64 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हैदराबाद टेस्ट मैच में हार मिली थी. मगर फिर रोहित ब्रिगेड ने जोरदार वापसी करते हुए बाकी के चारों मैच जीत लिए.

112 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा
भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट मैच में जीत साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. भारत ने पहला मैच गंवाने के बाद लगातार चार मैच जीते हैं, जो काफी ऐतिहासिक है. टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद बाकी के चारों मैच जीते.

ऐसा सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई. इस बार कंगारू टीम ने एशेज सीरीज में ही इंग्लैंड को रौंदा था. यह सीरीज 1901-02 के दौरान खेली गई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह दोनों ही सीरीज अपने ही घर में जीती थीं. इसके बाद इंग्लैंड ने 1911-12 के दौरान सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-1 से हराया था.

देखा जाए तो भारतीय टीम की अपने घर पर ये लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है. भारतीय टीम आखिरी बार कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. उसके बाद से उसने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है. भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में दो मौकों पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी.

टीम इंडिया ने लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं

1. ऑस्ट्रेलियाः भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013

2. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013

3. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015

4 .न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016

5. इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016

6. बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017

7. ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017

8. श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017

9. अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018

10. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018

11. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2019

12. बांग्लादेश: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2019

13. इंग्लैंड: भारत ने 3-1 (4) से जीती सीरीज, 2020-2021

14. न्यूजीलैंड: भारत ने 1-0 (2) से जीती सीरीज, 2021

15. श्रीलंका: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, 2022

16.ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, 2023

17. इंग्लैंड: भारत ने 4-1 (5) से सीरीज जीती, 2024

धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नतीजा

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)

2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)

3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)

4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)

5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला (भारत पारी और 64 रनों से जीता)

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media