यूपी में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाया गया, लखनऊ से कानपुर अब 136 रुपये

News

ABC NEWS: उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों का किराया प्रति/ किलोमीटर 25 पैसा बढ़ा दिया है. इससे लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर समेत बस रूट पर बस किराया महंगा हो गया है. ये बढ़ोतरी छोटे से बड़े रूट पर 30 रुपये से 300 रुपये तक दिखाई देगी.  लखनऊ गाजियाबाद, लखनऊ नोएडा, लखनऊ से गोरखपुर, नोएडा से अयोध्या जैसे लंबे रूट पर यात्री किराये की मार सबसे ज्यादा पड़ेगी. उत्तर प्रदेश ने रोडवेज बसों की पुरानी खेप को हटाने का फैसला पहले ही कर लिया है. ऐसे में कम डीजल खपत वाली और प्रदूषण कम करने वाली बसों को बेड़े में शामिल किया जा रहा है.प्रदेश के सभी जिलों के बस अड्डों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

रोडवेज बस यात्रा किराया प्रति किलोमीटर 25 पैसे महंगा करने से उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग की माली हालत में भी सुधार आने की संभावना है. किराया बढ़ने से परिवहन विभाग को को 30 करोड़ रुपये सालाना फायदा होगा.

उधर, कानपुर में बस किराये में बढ़ोतरी पर यात्रियों की प्रतिक्रिया सामने आई. कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड पर यात्रियों ने बताया कि रोडवेज किराया पहले ही ज्यादा है, ऐसे में यह बढ़ोतरी ही उनका बजट बिगड़ने का काम करेगी.

बसों की दूरी – तय  किराया

लखनऊ से दिल्ली पहले 674 अब 806
लखनऊ से वाराणसी पहले 315 अब 375
लखनऊ से गोरखपुर पहले 306 अब 375
लखनऊ से बहराइच पहले 232 अब 262

नोएडा गोरखपुर : 780 किमी : 195 रुपये

नोएडा कुशीनगर : 835 किमी: 208 रुपये

आगरा ग्रेटर नोएडा : 185 किमी : 46 रुपये

नोएडा झांसी : 434 किमी : 108 रुपये

पीलीभीत मथुरा : 270 किमी : 67.5 रुपये

लखनऊ मथुरा : 396 किमी : 99 रुपये

लखनऊ आगरा 335 किमी  83.75 रुपये

नोएडा अयोध्या : 647 किमी : 161.75 रुपये

कानपुर लखनऊ : 70किमी : 17.50 रुपये

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media