तन से उतारी वर्दी, बनियान-लुंगी पहन मारा छापा; गांव वालों ने बना लिया बंधक

News

ABC NEWS: बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम वेशभूषा बदल शराब तस्करों को पकड़ने गई, लेकिन यह दांव टीम को ही उल्टा पड़ गया. टीम को शराब तस्करों ने बंधक बना लिया और सवाल-जवाब करने लगे. सिपाहियों ने फोन पर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद दूसरी टीम मौके पर पहुंची. टीम ने थाने की पुलिस को भी बुलाया, जिसके बाद आबकारी विभाग के सिपाहियों को छुड़ाया जा सका. सिपाहियों को बंधक बनाने के आरोप में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

दरअसल, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गांव के आसपास कच्ची शराब बनाने का धंधा होता है. बीते मंगलवार को आबकारी विभाग के सिपाहियों की टीम कच्ची शराब बनाने का धंधा करने वाले माफियाओं को पकड़ने गई थी. टीम में सिपाही मरगूब हुसैन, मुनाजिर हुसैन और योगेश कुमार शामिल थे. तीनों सिपाही भेष बदलकर, लुंगी-बनियान पहनकर उत्तराखंड के नंबर की कार से आए थे. गांव से उन्होंने दो शराब माफियाओं को पकड़ लिया.

सिपाहियों की बात पर नहीं हुआ यकीन, भेजा जेल

आरोपियों को पकड़कर तीनों सिपाही गाड़ी की तरफ ले जाने लगे. माफियाओं के शोर मचाने पर कई शराब माफिया और आ गए. गांव वालों ने लुंगी पहने सिपाहियों को पकड़ लिया और शराब माफियाओं के अपहरण का अंदेशा जताते हुए उन्हें बंधक बना लिया. ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो यह देख सिपाही घबरा गए. उन्होंने कहा कि वे सिपाही हैं, लेकिन शराब माफिया को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ.

दो शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

इस बीच बंधक बने सिपाहियों ने किसी तरह फोन से पुलिस और विभागीय अफसरों को सूचना दी. सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाने की फोर्स और आबकारी विभाग की दूसरी टीम मझौआ गांव पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से तीनों सिपाहियों को छोड़ा गया, जिसके बाद तीनों सिपाहियों ने राहत की सांस ली. उधर, कच्ची शराब बनाने वाले दो माफियाओं को पकड़कर थाने लाया गया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

सहायक आबकारी आयुक्त ने दी जानकारी

सहायक आबकारी आयुक्त हेमंत कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजीपुरा में कुछ समय से शिकायत आ रही थी कि यहां पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर कई जगह बेची जाती है. उसी सूचना पर हमने अपनी टीम को भेष बदल कर भेजा था. शराब माफियाओं ने बदमाश समझकर टीम को चारों तरफ से घेर लिया. फिलहाल सिपाहियों को छुड़ा लिया गया है. शराब माफियाओं के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media