ब्रिटेन में महिला की कब्र से निकला बेशकीमती खजाना,1300 साल पुराना हार देखकर सभी दंग

News

ABC NEWS: ब्रिटेन के नॉर्थ हैम्पटन में उत्खनन के दौरान पुरातत्वविदों को जो मिला, उसे देखकर टीम दंग रह गई. दरअसल जिस साइट पर खुदाई की जा रही थी, वहां पुरातत्वविदों को एक कब्र के अंदर से सोने और कीमती पत्थरों से बना एक बेशकीमती हार मिला है. पुरातत्वविदों के अनुसार, यह कब्र किसी अमीर या राज परिवार से जुड़ी महिला की रही होगी.

म्यूजियम ऑफ लंदन आर्कियोलॉजी के पुरातत्वविदों के अनुसार, महिला की मौत 630-670 AD के बीच हुई होगी, जिसके साथ ही यह हार दफनाया गया होगा. पुरातत्वविदों का कहना है कि हार्पोल और डस्टन के बीच एक जमीन पर हाउसिंग डेवलेपमेंट से पहले जारी खुदाई के दौरान यह हार उन्हें मिला है.

ब्रिटेन में कहा जा रहा हार्पोल का खजाना

कब्र के अंदर मिला यह हार सोने, शीशे, कई कीमती पत्थरों और प्राचीन रोमन सिक्कों से बनाया गया है. ब्रिटेन में इस खोज को हार्पोल ट्रेजर यानी हार्पोल का खजाना भी कहा जा रहा है. चौंकाने वाली बात है कि कब्र में नेकलेस यानी हार के साथ-साथ दो मिट्टी के बर्तन समेत एक कॉपर डिश को भी दफनाया गया था.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पुरातत्वविदों को कब्र से एक बड़ा सिल्वर क्रॉस भी मिला है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह महिला एक बड़ी ईसाई गुरु भी हो सकती है. खास बात है कि पुरातत्वविदों ने यह खोज तो इसी साल 11 अप्रैल को कर ली थी, लेकिन इसे पहली बार मंगलवार को सार्वजनिक किया गया है.

स्डटी में अभी लग जाएंगे दो साल

खोजकर्ताओं का कहना है कि इस खोज पर अब स्टडी की जाएगी, जिसके बाद कई अहम चीजों का पता चल सकता है. हालांकि, इसके अध्ययन में कम से कम दो साल लग जाएंगे. एक्सपर्ट्स की मानें तो पहले भी ब्रिटेन के कई इलाकों में उत्खनन कार्य के दौरान ऐसे प्राचीन हार मिल चुके हैं, लेकिन कोई भी हार्पोल के खजाने सरूप नहीं था.

साइट सुपरवाइजर और खुदाई के दौरान सबसे पहले खजाना देखने वाले लेवेंटे बेंस ने बताया कि जब उन्होंने उत्खनन शुरू किया, उस समय किसी को भरोसा नहीं था कि यहां कुछ निकल सकता है. लेकिन इसी दौरान जब दो दांत उन्हें मिले तो इससे यहां किसी दफन होने का संकेत मिला है. जिसके बाद आगे की खुदाई में हार मिल गया.

लेवेंट ने बताया कि पिछले 17 सालों में ऐसा पहली बार है, जब उत्खनन के दौरान उन्हें सोना मिला है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कलाकृतियां नहीं हैं बल्कि खोज का वास्ताविक परिणाम है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media