पुलिस ने हमीरपुर में 9 साल की किडनैप लड़की को 10 घंटे में छुड़ाया, एनकाउंटर में अपहर्ता को गोली लगी

News

ABC NEWS: हमीरपुर के एसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित नगर पालिका के आंबेडकर पार्क से बुधवार की शाम नौ साल की बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है. मुठभेड़ के दौरान अपहरणकर्ता के बाएं पैर में गोली लगी है. पुलिस ने 10 घंटे में ही बच्ची को छुड़ाकर अपहरणकर्ता को पकड़ लिया. बच्ची को छुड़ाने के लिए पुलिस और पब्लिक ने मिलकर काम किया. मुठभेड़ में गोली लगने के बाद अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. बच्ची सकुशल है. इससे स्वजन के साथ-साथ पुलिस ने राहत की सांस ली है.

मुठभेड़ के दौरान बदमाश सुरेंद्र के बाएं पैर में गोली लगी. उसे हिरासत में ले लिया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपहृत लड़की सकुशल बरामद हो गई. घटना बुधवार शाम को हुई। लड़की अपने दोस्तों के साथ म्यूनिसिपल पार्क में खेलने गई थी. अचानक, वह गायब हो गई, और उसके दोस्तों ने बताया कि एक अजनबी उसे कैंडी देने के बहाने फुसलाकर ले गया था. खबर मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी की जांच शुरू करदी. कैमरे की फुटेज में बच्चों के आसपास घूमने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति का पता चला.

पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए दबिश शुरू की. पुलिस सिटी फॉरेस्ट तक पहुंची, जहां उन्हें घने पत्तों के बीच अपहरणकर्ता की साइकिल छिपी मिली. भारी बारिश में भी पुलिस और पब्लिक ने तलाश जारी रखी. तलाशी अभियान के दौरान सबसे पहले लड़की का पता चला, जिससे जंगल में अपहरणकर्ता के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हुई. उसके पास एक बंदूक थी। आरोपी की तरफ से गोली चलाई गई. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. आरोपी के पैर में गोली लगी. आरोपी के पास एक 315 बोर की बन्दूक, एक खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस मिले.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media