वंदे भारत के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी- पहले मां का कर्ज, फिर देश का फर्ज

News

ABC News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 दिसंबर) को ऑनलाइन तरीके से पश्चिम बंगाल से जुड़े. मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के बाद, पीएम मोदी आधिकारिक कार्यों में सक्रिय हो गए. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

मां के निधन के बाद अपने पहले भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ”आज मुझे आपके बीच आना था लेकिन मेरे निजी कारणों की वजह से मैं आप सबके बीच नहीं आ पाया हूं, इसके लिए मैं आपकी, बंगाल की क्षमा चाहता हूं. बंगाल की पुण्य धरती को, कोलकाता की ऐतिहासिक धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है. बंगाल के कण-कण में, आजादी के आंदोलन का इतिहास समाया हुआ है.” पीएम मोदी ने कहा, ”जिस धरती से वंदे मातरम का जयघोष हुआ, वहां अभी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. आज 30 दिसंबर की तारीख का भी इतिहास में अपना बहुत महत्व है. 30 दिसंबर 1943 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था.”पीएम मोदी ने आगे कहा, ”इस घटना के 75 वर्ष होने पर, साल 2018 में मैं अंडमान गया था. नेता जी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था. अब इस समय देश आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है.” पीएम ने कहा, ”इसी अमृत महोत्सव में देश ने 475 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का संकल्प लिया था. आज इसी में से एक हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदेभारत ट्रेन यहां कोलकाता से शुरू हुई है. आज ही रेलवे और मेट्रो की कनेक्टिविटी से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट्स का भी लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. करीब पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से जोका बीबीडी मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. इसमें से जोका तारातला मेट्रो रूट बनकर तैयार हो गया है. इससे शहर के लोगों की ईज ऑफ लिविंग और बढ़ेगी. ” उन्होंने कहा, ”कुछ देर बाद ही मुझे गंगा जी की स्वच्छता और पीने के पानी से जुड़ी अनेक परियोजनाएं पश्चिम बंगाल को सौंपने का अवसर मिलेगा. नमामि गंगे मिशन के तहत पश्चिम बंगाल में सीवरेज के 25 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है. इनमें से 11 प्रोजेक्ट पहले ही पूरे हो चुके हैं. सात प्रोजेक्ट आज पूरे हो रहे हैं.”

पीएम ने कहा, ”आज डेढ़ हजार करोड़ की लागत से पांच नई परियोजनाओं पर काम भी शुरू हो रहा है. इसमें जो प्रमुख है, वो है आदी गंगा नदी का पुनरुद्धार. मुझे बताया गया है कि अभी आधी गंगा नदी की स्थिति दुर्भाग्य से बहुत खराब है. इसमें जो कूड़ा-कचरा गिरता है, सीवर का गंदा पानी गिरता है, उसकी सफाई के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.”पीएम मोदी ने आगे कहा, ”हम लोग अक्सर व्यक्ति के जीवन में प्रिवेंटिव हेल्थ केयर की बात तो करते रहते हैं और हम कहते हैं कि दिनचर्या वो होनी चाहिए कि बीमारी की नौबत ही न आए. ठीक इसी तरह नदी की गंदगी को साफ करने के साथ ही, केंद्र सरकार प्रिवेंशन पर भी बहुत जोर दे रही है. इस प्रिवेंशन का सबसे बड़ा और आधुनिक तरीका है ज्यादा से ज्यादा आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट. आने वाले 10-15 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, देश में आज आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए जा रहे हैं. आजादी के अमृतकाल में हमें फॉर्वर्ड लुकिंग सोच और एप्रोच के साथ देश को आगे ले जाना है. इस 21वीं सदी में भारत के तेज विकास के लिए भारतीय रेलवे का भी तेज विकास, सुधार, ये सारी बातें बहुत जरूरी हैं, इसलिए आज केंद्र सरकार भारतीय रेलवे और इसके इनफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट कर रही है.”

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media