नेपाल विमान दुर्घटना में ये भी एक संयोग: साथ निकले थे 5 दोस्त, किस्मत से बचे दो

News

ABC NEWS: नेपाल प्लेन हादसे में न जाने कितने लोगों ने अपनों को खो दिया. प्लेन हादसे में तीन लोग ऐसे भी थे जो अपने करीबी की मौत के बाद उसकी शोक सभा में शामिल होने भारत के केरल आए थे. लेकिन वे जब वापस नेपाल लौट रहे थे तो खुद भी मौत के मुंह में समा गए. मारे गए तीनों नेपाल मूल के नागरिकों की पहचान राजू ठकुरी, राबिन हमाल और अनिल शाही के रूप में हुई.

जानकारी के मुताबिक, वे तीनों ईसाई प्रचारक मैथ्यू फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 13 जनवरी को केरल में पठानमथिट्टा जिले के एक गांव में आए थे. लेकिन 15 जनवरी को जब वे फ्लाइट में सफर कर रहे थे, तभी इस हादसे का शिकार हो गए.

बताया जा रहा है कि मैथ्यू फिलिप दो साल पहले केरल लौट आए थे. इससे पहले उन्होंने 45 साल पोखरा में बिताए थे. तीनों मृतक और दो अन्य लोगों का मैथ्यू के साथ नजदीकी संबंध था. मैथ्यू फिलिप के एक रिश्तेदार ने बताया कि प्लेन क्रैश की जैसे ही खबर लगी तो कुछ लोगों से संपर्क किया गया और पैसेंजर लिस्ट चेक की गई. मैथ्यू के रिश्तेदार ने कहा, ”हमने देखा कि पांच लोगों में से तीन ने काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट ली थी. दो अन्य लोग शरण शाही और सुमन थापा काठमांडू में ही रुक गए थे.”

4 क्रू मेंबर्स के साथ 68 यात्रियों की मौत

बता दें, नेपाल विमान हादसे में 4 क्रू मेंबर्स के साथ 68 यात्रियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के चलते ये हादसा हुआ. हालांकि, पूरी जांच के बाद ही क्रैश की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी. उल्लेखनीय है कि, नेपाल में पिछले कुछ सालों में बड़े विमान हादसे हुए हैं. यहां रविवार को यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. सोशल मीडिया पर विमान क्रैश से थोड़े समय पहले का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि आकाश साफ था और मौसम भी खराब नहीं था.

जांच के बाद पता चल पाएगी क्रैश की असली वजह

विमान क्रैश की जांच कर रही टीम के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी को बताया कि वीडियो क्लिप के अनुसार विमान का ऊपरी हिस्सा थोड़ा ऊपर उठा और फिर उसके पंख बाईं ओर झुक गए. ये एक एंगल हो सकता है. उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही विमान क्रैश की असली वजह सामने आएगी.

विमान हादसे में 5 भारतीयों की मौत

वहीं, प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में 5 भारतीय भी शामिल थे. इन 5 में से गाजीपुर के रहने वाले 4 दोस्त भी प्लेन में सवार थे. प्लेन क्रैश में अलवालपुर अफ्गां निवासी सोनू जायसवाल (उम्र-28 साल), अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा (उम्र-23 साल) चकदरिया चकजैनब निवासी अनिल राजभर (उम्र- 28 साल) और धरवां गांव निवासी अभिषेक कुशवाहा (उम्र- 23 साल) की मौत हो गई. चारों मृतक दोस्त थे. बीते 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे थे. जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media