ABC News: चेन्नई के रहने वाले एक मुस्लिम जोड़े ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति मंदिर में 1.02 करोड़ रुपए का दान दिया है. कारोबारी अब्दुल गनी और उनकी पत्नी सुबीना बानो ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारियों को चेक सौंपा.
अधिकारियों ने बताया कि दान में 87 लाख रुपए नए बने पद्मावती रेस्ट हाउस के फर्नीचर और बर्तनों के लिए हैं, ताकि वहां की सुविधाएं बेहतर की जा सकें. साथ ही एसवी अन्ना प्रसादम् ट्रस्ट के लिए 15 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट शामिल है, जो हर दिन मंदिर में आने वाले हजारों भक्तों को मुफ्त भोजन प्रदान कराता है. मुस्लिम परिवार ने पहले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी से मुलाकात की. इसके बाद उन्हें चेक सौंपा. दान के बाद TTD के वेद-पंडित ने वेदसिरवचनम् का अनुवाद किया, जबकि अधिकारियों ने अब्दुल गनी और उनके परिवार के सदस्यों को मंदिर का प्रसाद दिया. अब्दुल गनी एक व्यवसायी हैं. यह पहली बार नहीं है जब अब्दुल गनी ने मंदिर को दान दिया है. साल 2020 में उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान मंदिर परिसर में कीटाणुनाशक स्प्रे करने के लिए एक ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेयर का दान दिया. इससे पहले, सुबीना बानो और अब्दुल गनी ने सब्जियों के परिवहन के लिए मंदिर को 35 लाख रुपए का रेफ्रिजरेटर ट्रक दान में दिया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने पिछले शुक्रवार को तिरुमाला मंदिर को 1.5 करोड़ रुपए का दान दिया था. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक अंबानी ने प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को डिमांड ड्राफ्ट दिया था. बीते सोमवार को लगभग 67,276 भक्तों ने तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की. इस दौरान TTD को 5.71 करोड़ रुपए का दान दिया गया. दक्षिण भारत के सभी मंदिर अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए मशहूर हैं, लेकिन तिरुपति बालाजी मंदिर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. तिरुपति बालाजी का मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में है. इस मंदिर को भारत का सबसे धनी मंदिर माना जाता है, क्योंकि यहां पर रोज करोड़ों रुपए का दान आता है. इसके अलावा भी बालाजी मंदिर से जुड़ी कई बातें ऐसी हैं, जो सबसे अनोखी है.