वकील की वेशभूषा में सीना तानकर हत्यारोपी ने कौशांबी कोर्ट में कर दिया सरेंडर, ताकती रह गई पुलिस

News

ABC NEWS: कौशांबी में बीते दिनों हुए बलराम हत्याकांड में एक नया मोड़ आया. पुलिस जिस मुख्य आरोपी सोनू की कई दिनों से तलाश कर रही थी उसने गुरुवार को पुलिस की आंख में धूल झोंककर वकील की वेशभूषा में न्यायालय में सरेंडर कर दिया. इस दौरान पुलिस मुंह ताकती रह गई. वहीं, जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करना चाहा तो वकीलों ने विरोध कर दिया. स्थिति को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा.

एनकाउंटर की आशंका के चलते आरोपी ने किया सरेंडर
दरअसल मामला करारी थाना क्षेत्र का है. यहां कुतुब आलमपुर गांव के रहने वाले बलराम सिंह यादव की 24 जनवरी की रात हत्या कर दी गई थी. बलराम दूध बेचने का काम करते थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी विनोद यादव और मनीष कौसर को पुलिस ने हत्या के 5 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, मुख्य आरोपी सोनू यादव पुलिस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. अभी तक वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था. पुलिस ने सोनू के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. सोनू को आशंका थी कि पुलिस मुठभेड़ में उसको मार सकती है. लिहाजा उसने 13 फरवरी को अपने एडवोकेट बचन सिंह के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल की थी.

पुलिस हरकत में आई
सरेंडर एप्लीकेशन पड़ने के बाद से ही पुलिस सतर्क हो गई थी. सोनू यादव कोर्ट में सरेंडर न कर पाए इसके लिए एसओजी और सिविल में कई टीमें लगाई गई थी. पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को सोनू न्यायालय में आत्मसमर्पण करने में कामयाब हो गया. सोने ने वकील की ड्रेस पहनकर और मुंह पर मास्क लगाकर सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जानकारी मिलने के बाद सीओ मंझनपुर सहित भारी पुलिस फोर्स न्यायालय पहुंची. पुलिस आरोपी सोनू को हिरासत में लेना चाहती थी लेकिन वकीलों ने इसका विरोध कर दिया है. लिहाजा, जिससे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media