आइसक्रीम मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में मुकेश अंबानी! बनाया ये प्लान

News

ABC News: एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी अपने कारोबार को लगातार विस्तार दे रहे हैं. हाल ही में रिलायंस ग्रुप के रिटेल वेंचर ने कोला मार्केट में जबरदस्त एंट्री की और उनके कैंपा कोला ब्रांड की दस्तक से बाजार में प्राइस वार छिड़ गया. वहीं अब रिलायंस चेयरमैन की नजर आइसक्रीम मार्केट पर है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ने एक नए ब्रांड के साथ आइसक्रीम मार्केट में एंट्री लेने का बिग प्लान तैयार किया है. इसमें कहा गया है कि Reliance Retail वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जल्द ही ‘Indipendence’ नाम के साथ ग्रोथ करते Ice Cream Market में प्रवेश कर सकती है. इस ब्रांड को बीते साल गुजरात में लॉन्च किया गया था. देश में आइसक्रीम मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है और ये करीब 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका है. इस मार्केट में करीब आधी हिस्सेदारी आर्गेनाइज्ड सेक्टर की. रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स गुजरात के इस इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ बातचीत के दौर में है. हालांकि, इस संबंध में अभी न तो रिलायंस कंज्यूमर की ओर से और न ही आइसक्रीम कंपनी की ओर से कोई टिप्पणी की गई है. एक्सपर्ट् का अनुमान है कि अगर रिलायंस की ओर से आइसक्रीम मार्केट में उतरने को लेकर ऐलान किया जाता है, तो इस सेक्टर में भी कोला मार्केट की तरह ही प्राइस वार देखने को मिल सकता है. देश में आइसक्रीम के चाहने वाले सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. गर्मी के मौसम में डिमांड बढ़ने पर इसके बिजनेस का ग्राफ रॉकेट की तेजी से बढ़ता है. अगर रिलायंस इस मार्केट में एंट्री करती है, तो फिर यहां पहले से मौजूद खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है. देश के Ice Cream मार्केट में हैवमोर आइसक्रीम, वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अमूल जैसे बड़े नाम अपना दबदबा बनाए हुए हैं और और रिलायंस ब्रांड के आने के बाद इन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media