ABC NEWS: देवरिया जिले में मायके में रहने वाली एक चार बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई. पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. उधर, महिला ने अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला के पिता का कहना है कि उसके प्रेमी की नजर जमीन पर है.
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली चार बच्चों की मां देवरिया मेडिकल कॉलेज में रहकर सफाई की कार्य करती थी. इसी बीच अस्पताल में घूमने वाले एक व्यक्ति से आंखें चार हो गई. दो रोज पूर्व महिला की तबीयत अचानक खराब हुई तो पिता ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा था. महिला ने अपने पिता से पपीता लाने के लिए कहा कि जब पपीता लाने पिता मेडिकल कॉलेज के बाहर गया तो इसी बीच प्रेमी मौका देखकर महिला को भाग ले गया.
लौटकर पिता ने जब बेड पर अपनी बेटी को नहीं देखा तो आवाक रह गया। काफी देर खोजबीन करने के बाद कोतवाली पुलिस से लेकर तरकुलवा पुलिस तक तहरीर देकर न्याय के गुहार लगाई है. चारो बच्चे अपने माँ के लिए बिलख रहे हैं. महिला का पति 2 साल से विदेश में है. उधर फ़रार महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर उल्टे आरोप लगाया है कि वह पति के व्यवहार से परेशान हो गई थी.
उसके पिता का कहना है कि उसने अपने हिस्से की जमीन बेटी को लिख दिया था. इस जमीन पर उसके प्रेमी की नजर थी. उसके खिलाफ मैं नामजद तहरीर दिया हूं. इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.