ABC NEWS: UP के बलिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम की लिफ्ट में महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई. पिछले दो दिनों से महिला की तलाश की जा रही थी. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बीते गुरुवार को जब उसका शव लिफ्ट में मिला तो परिवार में कोहराम मच गया. महिला अपनी प्रेग्नेंट बहू की डिलीवरी के लिए नर्सिंग होम आई थी.
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान नगरा थाना क्षेत्र के ककरी गांव निवासी देवेंद्र वर्मा की पत्नी मुन्नी देवी (55) के रूप में हुई है. वह 23 जनवरी से लापता थी. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल में हुई थी. बीते दिन देर शाम महिला का शव बरामद हो गया.
शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच-पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल, मुन्नी देवी अपनी प्रेग्नेंट बहू की डिलीवरी के लिए नर्सिंग होम आई थी. अस्पताल में बहू को भर्ती कर लिया गया था. इसी बीच मुन्ना देवी गायब हो गई. जिसपर परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद शहर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कल जब मुन्नी देवी का शव अस्पताल की लिफ्ट में मिला तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.
परिजनों का आरोप है कि वो दो दिनों से महिला की तलाश कर रहे थे लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उन्हें CCTV फुटेज नहीं दिखाया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी की मांग की है.