8 दिन की वकील दुल्हन ने सास को मारपीट करके निकाल दिया, मायके वालों ने पहुंचाया आश्रम

News

ABC NEWS: आगरा में एक वृद्धा ने बेटे की शादी धूमधाम से की थी. लगा था कि बहु और बेटा बुढ़ापे का सहारा बनेंगे. सहारा बनना तो दूर उलटे अपने ही घर से मारपीट करके निकाल दिया. बुजुर्ग महिला के मुताबिक आठ दिन की बहु ने उसे मारपीट कर रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचा दिया. बुजुर्ग महिला इकलौती बहु के इस बर्ताव से सदमे हैं. मंगलवार को जैसे-तैसे पैदल चलकर आश्रम तक पहुंचीं. राधे गार्डन निवासी लाजवती ने बताया कि पति की मौत 2016 में हो गयी. पति एमईएस में नौकरी करते थे. उनकी मृत्यु के बाद बेटे को जॉब मिल गयी. बेटे के साथ रह रही थी। 15 फरवरी को बेटे की शादी हुई. बहु पेशे से वकील है.

कार्रवाई कराना चाहती है 
बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि शादी को लेकर बेटे से बस इतना कहा था कि अपनी पसंद की शादी की है. इसपर बहु भड़क गयी। उसने झगड़ा शुरू कर दिया. बहु पावर हाउस कॉलोनी यमुना ब्रिज की रहने वाली है. अपने मायके में फोन कर दिया. मायके वालों ने आकर मारपीट की. जब विरोध किया। तो बहु ने भी मारपीट कर दी. बेटे से गुहार लगायी. तो बेटे ने भी मेरे साथ मारपीट कर दी. इसके साथ ही मुझसे सबकुछ छीन लिया.

महिला ने रोते हुए बताया कि आश्रम का पता लेकर यहां पहुंची. चार दिन से खाना तक नहीं खाया था. अब मैं अपने बेटे और बहु के खिलाफ कार्यवाही करना चाहती हूं. संचालक शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने आश्रम शरण ली है. वहीं बेटे का कहना है कि मैंने और मेरी पत्नी ने किसी भी तरह की मारपीट नहीं की है. उनका आरोप गलत है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media