अब PF पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, फायदा होगा 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को

News

ABC NEWS: EPFO ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. अब नौकरीपेशा लोगों को पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. ब्याज की ये दर 8.15 प्रतिशत की होगी. इससे पहले 2021-22 के लिए EPFO ने कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी. यह चार दशक की सबसे कम ब्याज दर थी.

सूत्रों के मुताबिक, “कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के टाॅप निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने मंगलवार को अपनी बैठक में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला किया है.”

6 करोड़ लोगों के खाते में आएंगे पैसे
आपको बता दें कि सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजी जाएगी. सरकार के समर्थन के बाद, 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के करीबन छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी. बता दें कि EPFO सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय के माध्यम से इसकी पुष्टि करने के बाद ही ब्याज दर देता है.

8.80 प्रतिशत तक मिला है ब्याज
मार्च 2020 में EPFO ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर सात साल के निचले स्तर 8.50 प्रतिशत कर दिया था. एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2018-19 में ब्याज की दर 8.65 प्रतिशत थी. वहीं, EPFO ने वित्त वर्ष 2016-17 में अपने ग्राहकों को 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दर दी थी. वित्त वर्ष 2015-16 में ब्याज दर 8.80 प्रतिशत थी, जो दशक की सबसे ज्यादा ब्याज दर है. इसके अलावा रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ने वित्त वर्ष 2013-14 के साथ-साथ वित्त वर्ष 2014-15 में 8.75 फीसदी ब्याज दिया था, जो 2012-13 के 8.50 फीसदी से ज्यादा है.

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस
आपको बता दें कि आप अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक घर बैठे चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपका ब्याज का पैसा आया है या नहीं. इसके लिए कई तरीके हैं. इसे आप एसएमएस या फिर Missed Call के जरिए भी चेक कर सकते हैं. या फिर आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. मैसेज के लिए 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर भेजना होगा. वहीं, 9966044425 Missed call भी कर सकते हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media