ईद के मौके पर बोलीं ममता बनर्जी- जान दे दूंगी पर पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी UCC और CAA

News

ABC NEWS: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज़ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा,  ‘यह खुशियों की ईद है. यह ताकत देने की ईद है. इस ईद को एक महीने तक उपवास करके मनाना बहुत बड़ी बात है… हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है. मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं. आपकी सुरक्षा चाहती हूं.’

उन्होंने BJP पर आरोप लगाया कि वो चुन-चुनकर मुसलमान नेताओं को फ़ोन कर रही है और पूछ रही है कि उन्हें क्या चाहिए. ईद की नमाज़ को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने साफ़ कहा कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देंगी.

पहली बार ममता बनर्जी ने यूसीसी पर टीएमसी की स्थिति साफ की है. लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले उनका यह स्टैंड बहुत अहम है जो दर्शाता है कि वह बंगाल में मुस्लिम वोटों को मजबूत करने के उद्देश्य से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह यूसीसी के खिलाफ खड़ा होना चाहती हैं.

अपना खून देने को तैयार
ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं. मैं देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूं… चुनाव के दौरान आप मुस्लिम नेताओं को फोन करते हैं और कहते हैं कि आप क्या चाहते हैं. मैं कहती हूं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, उन्हें प्यार चाहिए… हम यूसीसी स्वीकार नहीं करेंगे..आप मुझे जेल में डाल सकते हैं.. लेकिन मेरा मानना है कि मुद्दे लाख बुरा चाहे तो क्या होता है.. वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है.’

उन्होंने कहा कि कोई भी बीजेपी को वोट ना दें. ममता ने कहा कि कुछ भी होता है तो कोर्ट चले जाते हैं.. हमारे लोगों को जमानत तक नहीं मिलती.. हमें न्याय चाहिए.

अभिषेक बनर्जी बोले- किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है…
इस दौरान ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने जनसभा को संबोधित किया और कहा, ‘सभी का खून है इस मिट्टी में शामिल .. हिन्दू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई.. किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है .. इस भाईचारे को बरकरार रखिए .. है शाम और अँधेरा तो सूरज निकलना चाहिए , अब कुछ भी हो मौसम बदलना चाहिए .. जो समाज में दरार पैदा करना चाहते है और हिन्दू को मुस्लमान से लड़ाना चाहते है .. आने वाले दिन में उसका विसर्जन या जनाजा निकलना चाहिए ..’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media