टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी के रंग पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- हर चीज का भगवाकरण कर रही सरकार

News

ABC NEWS: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की जर्सी को लेकर सवाल उठाए हैं. ममता बनर्जी ने कहा सबकुछ गेरुआ रंग में रंगा जा रहा है. उनका सीधा निशाना बीजेपी की ओर था. सीएम ममता के इस बयान पर बीजेपी बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि ममता ने तो पूरे कोलकाता को नीले और सफेद रंग में रंग दिया है.

क्या कहा ममता ने

मध्य कोलकाता के पोस्ता बाजार में जगधात्री पूजा के उद्घाटन अवसर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘अब सब कुछ भगवा हो रहा है! हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व विजेता बनेंगे… लेकिन जब वे अभ्यास करते हैं तो उनकी ड्रेस भी भगवा हो गई है…! वे पहले नीला रंग पहनते थे. यहां तक कि मेट्रो स्टेशनों को भी भगवा रंग में रंगा जा रहा है. एक बार मैंने सुना था कि मायावती ने अपनी मूर्ति बनवाई है, लेकिन अब यह सामान्य हो गया है…अब हर चीज का नाम नमो के नाम पर रखा जा रहा है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.’

ममता बनर्जी ने क‍िसी का नाम ल‍िए बगैर इस कृत्‍य की निंदा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे उनकी मूर्तियां खड़ी करने पर कोई आपत्ति नहीं है लेक‍िन वो हर चीज को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं.मैंने एक बार देखा था कि मायावती ने अपनी एक मूर्ति बनवाई थी। उसके बाद, मैंने ऐसा कुछ नहीं सुना इस तरह की नौटंकी हमेशा फायदे की ओर नहीं ले जा सकती. सत्ता आती और जाती रहती है.’ बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘यह देश जनता का है, न क‍ि स‍िर्फ एक पार्टी की जनता का.’

बीजेपी का पलटवार

ममता के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा, ‘हम विश्व कप के लिए टीम इंडिया में उनकी इच्छा का स्वागत करते हैं. जब वह कहती हैं कि टीम इंडिया का भगवाकरण हो गया है क्योंकि वे अभ्यास के दौरान भगवा जर्सी पहनते हैं तो उस तिरंगे के बारे में क्या कहें जहां भगवा सबसे ऊपर है? सूर्य की पहली किरण का रंग कैसा होता है? वह कहती हैं कि टीम इंडिया नीला रंग पहनने के लिए संघर्ष करती है, उन्हें पता होना चाहिए कि कूटनीतिक कारणों से भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीले रंग का इस्तेमाल करता है. उन्होंने खुद शहर को नीले और सफेद रंग से रंगा है’

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “कुछ दिनों के बाद वह सवाल कर सकती हैं कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग क्यों है. हम ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं समझते हैं.”

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, नीदरलैंड के क्रिकेटर भी गेरुआ पहनते हैं , क्या वो हिंदू राष्ट्र बन गया है ? अगर गेरुआ टीम की जर्सी बना देगा तो TMC के लोग क्या करेंगे- गैलरी से नीचे कूद पड़ेंगे, या गंगा में कूद जायेंगे, उन्हें कुछ नहीं करना है .. किया जाना चाहिए .. लोग भारत को गेरू के नाम से जानते हैं ..’

केंद्र पर लगाया आरोप

राज्य का पैसा रोकने के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पहले पन्ने पर विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने में तत्पर है, लेकिन उसने राज्य का बकाया धन रोक दिया है, जिससे हजारों (मनरेगा) श्रमिक वंचित रह गए हैं. उन्होंने कहा, ‘पहले, मैंने सीपीआई (एम) से लड़ाई की.अब मुझे दिल्ली में सत्ता में मौजूद पार्टी से लड़ना है.’बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के आगामी संस्करण के बारे में बात करते हुए, बनर्जी ने दावा किया कि 70,000 से अधिक व्यवसायी देश छोड़ चुके हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media