यूपी में सातों चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, कानपुर-अकबरपुर में 13 मई को पड़ेंगे वोट

News

ABC NEWS: केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा और सारे नतीजे 4 जून को आएंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इसके लिए नामांकन का काम  20 मार्च से शुरू हो जाएगा. दूसरे चरण का नामांकन 28 मार्च को शुरू होगा। 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. तीसरे चरण में नामांकन 12 अप्रैल को और वोटिंग 7 मई को होगी. चौथे चरण में 18 अप्रैल से नामांकन और 13 मई को वोटिंग होगी. पांचवें चरण का नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा और वोटिंग 20 मई को होगी.

छठें चरण का नामांकन 29 अप्रैल को शुरू होगा और वोटिंग 25 मई को होगी. अंतिम और सातवें चरण का नामांकन 7 मई को शुरू होगा और एक जून को वोटिंग होगी. सभी चरण की गिनती  एक साथ चार जून को होगी. सबसे पहले पश्चमी यूपी से चुनाव शुरू होगा. वाराणसी और पूर्वी यूपी में सबसे अंत में वोटिंग होगी. लखनऊ में पांचवे चरण और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में वोटिंग होगी.

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने अब तक यूपी में 51 कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है और 25 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार के नाम का ऐलान बाकी है. 2019 के चुनाव में भाजपा ने राज्य की 80 में 63 सीटें जीती थी जबकि सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थी. यूपी में 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा का सर्वोच्च रिजल्ट रहा है जब भाजपा ने 80 में 71 सीटें जीत ली थी और अपना दल को 2 सीट पर जीत मिली थी। सपा 5 और कांग्रेस 2 सीट पर सिमट गई थी.

पहले चरण में इन जिलों में वोटिंग
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC)    , मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

दूसरे चरण में इन जिलों में मतदान
अमरोहा, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा

तीसरे चरण में इन जिलों में पड़ेंगे वोट
संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली,

चौथे चरण में इन जिलों में वोटिंग
शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच

पांचवें चरण में इन जिलों में मतदान
मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा,

छठे चरण में इन जिलों में वोटिंग
सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद,  अंबेडकरनगर,  श्रावस्ती,  डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC), आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवें चरण में इन जिलों में वोटिंग
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media