ज्योति मौर्य की तरह उनकी जेठानी भी हुई पति से अलग, जानें पूरा मामला

News

ABC News: SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के रिश्ते में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में हर रोज नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं. ताजा खुलासा एसडीएम ज्योति मौर्य की छोटी जेठानी शुभ्रा मौर्य की ओर से किया गया है. शुभ्रा मौर्य ने भी आलोक मौर्य के परिवार के ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. शुभ्रा मौर्य के इस खुलासे के बाद आलोक के परिवार के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

शुभ्रा मौर्य ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने और मांग पूरी ना होने पर मारपीट और प्रताड़ित किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. ज्योति मौर्य की जेठानी ने अपने पति के खिलाफ प्रयागराज पुलिस में शिकायत भी की है. जेठानी शुभ्रा मौर्य का आरोप है कि आलोक की तरह ही उनके पति और ससुराल के लोगों ने शादी के वक्त झूठ बोला था और धोखे में रखकर शादी की थी. शुभ्रा मौर्य प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं. देवरानी ज्योति मौर्य की तरह शुभ्रा को भी शादी के 6 साल बाद सरकारी नौकरी मिली. हालांकि इस बारे में जेठानी शुभ्रा का कहना है कि इस सरकारी नौकरी में उनके पति या ससुराल वालों का कोई योगदान नहीं है. सरकारी टीचर बनने के लिए जो योग्यता होनी चाहिए, वह पढ़ाई उन्होंने शादी से पहले अपने मायके में ही पूरी कर ली थी. शादी के बाद वह भी ज्योति की तरह ही अफसर बनने की तैयारी कर रही थी, लेकिन सेलेक्शन नहीं होने पर टीचर बन गई. एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने पति विनोद मौर्य और ससुराल वालों पर बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग दहेज के लालची हैं. ससुराल वालों ने शादी के वक्त पति विनोद मौर्य को सरकारी विभाग में ऑफिसर बताकर रिश्ता तय किया था, जबकि वह सीजीएसटी विभाग में आज भी स्टेनोग्राफर ही हैं. ससुराल वालों ने उनसे दहेज में पांच लाख रुपए की कार, पांच लाख रूपए की ज्वेलरी, पांच लाख रूपए नकद और करीब इतनी ही कीमत के गृहस्थी के सामान लिए थे. विनोद के साथ उनकी शादी जेठानी ज्योति मौर्या के ब्याह से एक साल पहले हुई थी. शादी के बाद ही ससुराल वालों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. शुभ्रा ने बताया कि दहेज लाने के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा और एक अलग मकान की मांग की जाती रही.शुभ्रा मौर्य ने आरोप लगाया कि 10 जुलाई और 15 जुलाई को भी उसके साथ मारपीट की गई और प्रताड़ित किया गया. उनकी 80 साल की बूढ़ी मां ने मारपीट के दौरान बीच- बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी धक्का दे दिया और बदसलूकी की गई. शुभ्रा ने इस पर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया. मौके पर पुलिस आई. शुभ्रा के मुताबकि उन्होंने इसको लेकर पुलिस में लिखित तौर पर शिकायत भी की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की है. शुभ्रा का यह भी कहना है कि पुलिस में शिकायत करने के बाद पति विनोद और ससुराल के दूसरे लोग लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं और शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं. उन्हें जिस तरह से धमकियां मिल रही हैं उससे उन्हें और उनकी दोनों बेटियों को खतरा हो गया है. शुभ्रा के मुताबिक उन्होंने करीब 5 साल पहले भी कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन तब भी उनका केस दर्ज नहीं किया गया था.शुभ्रा का यह भी आरोप है कि जिस तरह से उनकी जेठानी एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने ग्राम विकास अधिकारी बताकर शादी की थी, उसी तरीके का धोखा उनके साथ भी किया गया था. साल 2010 में हुई आलोक और ज्योति मौर्य की शादी के कार्ड में पति विवेक मौर्य ने अपने नाम के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो लिखवाया था, जबकि वह कभी इंटेलिजेंस ब्यूरो में नहीं रहे और आज भी जीएसटी विभाग में महज स्टेनोग्राफर है. हालांकि इस बारे में जब शुभ्रा के पति यानी एसडीएम ज्योति मौर्य के जेठ विनोद मौर्य से बातचीत की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. उनका कहना है कि जिस तरह से ज्योति मौर्य एसडीएम बनने के बाद बदल गई, उसी तरह से उनकी पत्नी शुभ्रा का रवैया भी सरकारी टीचर बनने के बाद बदलने लगा. अब वह उनसे अलग रह रही हैं और बेवजह के आरोप लगाकर परिवार को बदनाम करना चाहती हैं. विनोद का यह भी कहना है कि जिस तरह से आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति को शादी के बाद पढ़ाया लिखाया उसी तरह से उन्होंने भी अपनी पत्नी शुभ्रा को सरकारी नौकरी पाने में मदद की. पति विनोद का यह भी कहना है कि ज्योति मौर्य और आलोक के शादी के वक्त उनका सिलेक्शन इंटेलिजेंस ब्यूरो में हो गया था, लेकिन उन्होंने उस नौकरी को ज्वाइन नहीं किया था. इसी वजह से शादी के कार्ड में वह लिखाया गया था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media