‘वो आखिर तक खेलें या फिर उल्टी-सीधी स्टेटमेंट न दें’, शाकिब पर सहवाग ने किया वार

News

ABC News: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मैच खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत हासिल कर ली. यह एक रोमांचक मैच था. मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और बारिश से लेकर शानदार फील्डिंग तक, सब कुछ देखने को मिली थी. इस मैच से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा था कि हम यहां टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए, अगर हम इंडिया से जीत जाते हैं तो यह एक उलटफेर भरी जीत होगी.

मैच एक दिन पहले शाकिब ने बात करते हुए कहा था, “हम यहां टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए हैं. लेकिन इंडिया वर्ल्ड कप जीतने ही आई है. अगर हम कल जीत जाते हैं तो ये उलटफेर भरी जीत होगी. कल इंडिया जीत के लिए पसंदीदी होगी.” हालांकि, बांग्लादेश ये मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. शाकिब के इस बयान पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने करारा जवाब दिया. सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, “इस बात की ज़िम्मेदारी तो कप्तान को लेनी चाहिए. पहले नजमुल शंटो आउट हुए, फिर उसी ओवर में शाकिब आउट हो गए. वहां पर गलती हो गई. 99/3, 100/4, 102/5 इन तीन विकटों में एक साझेदारी बन जाती. टी20 में 50 रन की पार्टनरशिप ज़रूरी नहीं, बल्कि 10 गेंदों में 20 रनों की पार्टनरशिप भी खेल पलट सकती है. सहवाग ने आगे बात करते हुए कहा, “मेरे ख्याल से कप्तान से भी चूक हुई. वो कप्तान हैं और उन्हें अनुभव भी है. ज़िम्मेदारी लें और अंत तक खेलें, जैसे विराट कोहली खेलते हैं. टीम को मझदार से निकालें, या फिर उल्टे-सीधे बयान न दें.” गौरलतब है कि इस मैच में बारिश ने अमह किरदार अदा किया था. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश ने एक अच्छी शुरुआत हासिल की थी. शुरु के 7 ओवरों में टीम ने बिना विकेट गवाए 66 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. लेकिन बारिश के बाद दुबारा शुरु हुए मैच में लिट्टन दास ने रनआउट होकर अपना विकेट गवाया. इसके बाद टीम कुछ कमज़ोर दिखाई दी और फिर दोबारा वो रफ्तार नहीं पकड़ पाई, जो लिट्टन दास टीम को देकर गए थे. बता दें कि लिट्टन दास ने 27 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. लिट्टन ने 222.22 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाज़ी करते हुए इस पारी को अंजाम दिया था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media