शार्दुल के बाद स्पिनर्स ने दिखाया जलवा, KKR ने आरसीबी को बुरी तरह धोया

News

ABC NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के नौवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रनों से हरा दिया है. ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने आरसीबी को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट दिया था, जिसके सामने फाफ डु प्लेसिस की टीम बेबस नजर आई. कोलकाता की जीत में शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही जिन्होंने बल्ले से 68 रन बनाए. इस जीत के बाद केकेआर की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है.

205 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत कुल मिलाकर अच्छी रही थी. विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर्स में 44 रनों की पार्टनरशिप की. 21 रन बनाने वाले कोहली को सुनील नरेन ने बोल्ड किया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने फाफ डु प्लेसिस (23 रन) को बोल्ड कर दिया. आरसीबी के बल्लेबाज इसके बाद एक-एक करके सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और पहला मुकाबला खेल रहे ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ सुयश शर्मा का शिकार बनते चलते गए. नतीजतन कोलकाता ने 96 रनों पर ही नौ विकेट खो दिए थे.

कोलकाता के स्पिनर्स ने लिए 9 विकेट

यहां से आकाश दीप और डेविड विली ने 27 रनों की साझेदारी करके आरसीबी को 100 से ज्यादा रनों की हार से बचा लिया. आकाश दीप 17 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विली ने 20 रनों की नाबाद पारी खेली. कोलकाता की ओर से दाएं हाथ के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने तीन विकेट लिए. वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं सुनील नरेन को दो और शार्दुल को एक सफलता हासिल हुई. कहने का अर्थ यह है कि आरसीबी के 9 खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजों का शिकार हुए. आरसीबी की टीम सिर्फ 17.4 ओवर्स ही खेल पाई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐसे गिरे विकेट: (123/10)

पहला विकेट- विराट कोहली 21 रन (44/1)

दूसरा विकेट- फाफ डु प्लेसिस 23 रन (46/2)

तीसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 5 रन (54/3)

चौथा विकेट- हर्षल पटेल 0 रन (54/4)

पांचवां विकेट- शाहबाज अहमद 1 रन (61/5)

छठा विकेट- माइकल ब्रेसवेल 19 रन (83/6)

सातवां विकेट- अनुज रावत 1 रन (84/7)

आठवां विकेट- दिनेश कार्तिक 9 रन (86/8)

नौवां विकेट- कर्ण शर्मा 1 रन (96/9)

दसवां विकेट- आकाश दीप 17 रन (123/10)

कोलकाता की रही थी खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 47 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. वेंकटेश अय्यर सबसे पहले आउट होने वाले प्लेयर रहे जिन्हें डेविड विली ने बोल्ड किया. फिर विली ने अपनी अगली गेंद पर मंदीप सिंह को भी बोल्ड आउट कर दिया.

दो विकेट गिरने के बावजूद ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने धुआंधार बैटिंग जारी रखी. लेकिन कप्तान नीतीश राणा भी गुरबाज का साथ छोड़ गए जिन्हें माइकल ब्रेसवेल ने अपने जाल में फंसाया. इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार फिफ्टी जड़ दी. गुरबाज 57 रन ( 6 चौके, तीन छक्के) बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर आकाश दीप के हाथों लपके गए. कर्ण शर्मा ने आंद्रे रसेल को भी चलता कर दिया, जिससे कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन हो गया.

शार्दुल ने सिर्फ 20 गेंदों में जड़ी फिफ्टी
यहां से शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह ने तूफानी बैटिंग करते हुए आरसीबी के होश उड़ा दिए. शार्दुल शुरू से ही आक्रामक मूड में दिखे और उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. आईपीएल 2023 में यह संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी रही. जोस बटलर ने भी20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. शार्दुल की बैटिंग को देख रिंकू सिंह ने भी अपना गियर बदल लिया और उन्होंने भी कुछ धमाकेदार शॉट्स लगाए.

रिंकू और शार्दुल के बीच छठे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 103 रनों की पार्टनरशिप हुई. शार्दुल ने 29 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन बनाए. रिंकू ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए.

कोलकाता के ऐसे गिरे विकेट: (204/7)

पहला विकेट- वेंकटेश अय्यर तीन रन (26/1)

दूसरा विकेट- मंदीप सिंह 0 रन (26/2)

तीसरा विकेट- नीतीश राणा 1 रन (47/3)

चौथा विकेट- रहमानुल्लाह गुरबाज 57 रन (89/4)

पांचवां विकेट- आंद्रे रसेल 0 रन (89/5)

छठा विकेट- रिंकू सिंह 46 रन (192/6)

सातवां विकेट- शार्दुल ठाकुर 68 रन (198/7)

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media