ABC NEWS: सीतापुर जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल से छीने गए भवन में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज शिफ्ट होगा. इस बावत शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है. भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी कि जौहर ट्रस्ट को आवंटित पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित हो रहा है, लेकिन ट्रस्ट को जिन शर्तों पर यह भवन आवंटित किया गया था, उनका पालन नहीं हो रहा है. जांच में शिकायत सही पाई गई.
इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भवन की लीज को निरस्त कर दी थी और भवन को खाली करने के आदेश दे दिए थे. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नौ नवंबर 2023 को भवन खाली करा लिया था. अब इस भवन में किला परिसर स्थित राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के 46 कक्षों में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज स्थानांतरित कर दिया जाए. यह कवायद पूरी होने के बाद शासन को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है.
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली के अनुसार लीज की शर्तों के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद लीज निरस्त करते हुए रामपुर पब्लिक स्कूल से भवन खाली करा लिया गया था. अब इसमें राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज शिफ्ट किया जाएगा.
राजकीय आरटीआई भी होगा शिफ्ट:आकाश
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि सपा नेता आजम खां ने व्यक्तिगत हितों को साधने के लिए रामपुर की तमाम सरकारी इमारतों को अपनी संस्था के नाम से आवंटित करा लिया था. उसमें भी आवंटन की शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा था. इसके बाद सरकार ने लीज निरस्त करते हुए राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. आने वाले समय में राजकीय आईटीआई को भी जौहर शोध संस्थान के भवन में स्थानांतरित कराया जाएगा.