कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की रेस में खड़गे की एंट्री, सोनिया से की मुलाकात

News

ABC NEWS: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और केरल से सांसद शशि थरूर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुमारी शैलजा भी नामांकन दाखिल कर सकती हैं. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. इस बीच G-23 ग्रुप के अलग से प्रत्याशी उतरने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. मनीष तिवारी पहले भी चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है.

17 अक्टूबर को चुनाव, 19 को नतीजे

हालांकि, मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन भरेंगे या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, मगर पार्टी सूत्रों का दावा है कि खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में हैं और चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं. यहां बताना जरूरी है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के करीबी सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि वह अध्यक्ष पद के लइए चुनाव लड़ने के खिलाफ नहीं हैं, मगर सोनिया गांधी के निर्देश पर ही आगे बढ़ेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को नेहरू-गांधी परिवार का भरोसेमंद माना जाता है. गांधी परिवार के पसंदीदा उम्मीदवार माने जाने वाले गहलोत के रेस से बाहर होने के बाद खड़गे का नाम 17 अक्टूबर को होने वाले एआईसीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये चर्चा में है. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की वापसी की वकालत करने वाले 80 वर्षीय खड़गे का मानना है कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो साल बाकी हैं और देश का दौरा करना और पार्टी को आगे ले जाना एक ‘बहुत ही बड़ा काम’ है. करीबी सहयोगी ने कहा, ‘ उन्होंने (खड़गे ने) पार्टी द्वारा कही गई किसी भी बात से इनकार नहीं किया. पार्टी ने उनका ध्यान रखा, पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह मानेंगे.

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मनीष तिवारी के नाम की भी चर्चा है. इसी मसले पर पार्टी के ‘जी 23’ समूह के चार सदस्यों आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण और मनीष तिवारी ने गुरुवार को बैठक की थी. पिछले दिनों से ऐसी चर्चा है कि मनीष तिवारी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अब तक नामांकन पत्र नहीं लिया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत के इनकार के बाद आज कई उम्मीदवार सामने आ सकते हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media