Kanpur: विश्वविद्यालय गेट पर छात्राओं का हंगामा, बोलीं- पेंडुलम बन गए हैं हम

News

ABC News: परीक्षा में फेल होने और अंक पत्रों में गड़बड़ियों से नाराज छात्र छात्राओं ने सोमवार को एक बार फिर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. छात्र ने अंकपत्र में नंबर न चढ़ाने तो किसी ने उपस्थित होने के बावजूद संबंधित विषय में फेल कर देने का आरोप लगाया. उन्होंने कालेज और विश्वविद्यालय के बीच पेंडुलम बन जाने और आत्महत्या करने की चेतावनी दी. विश्वविद्यालय गेट से अंदर न जाने देने पर छात्राएं धरने पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगीं.

हंगामे की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को हुई तो कुलसचिव दिनेश मौर्य व अधिकारी पहुंचे. उन्होंने छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन कुलपति से मिलने की जिद करने लगी. इसके बाद पुलिस बुलाई गई तो छात्र-छात्राओं की दरोगा राजन मौर्य से नोकझोंक हुई. चौकी इंचार्ज ने प्रार्थना पत्र लेकर शांत कराया. एसएस सेन पीजी कॉलेज, डीजी कालेज, सरस्वती महिला महाविद्यालय, वीएसएसडी आदि कालेजों के हजारों विद्यार्थियों के अंक पत्रों में गड़बड़ियां हैं. किसी विद्यार्थी को परीक्षा में फेल कर दिया गया है तो किसी का रिजल्ट रोक दिया गया है. छात्र छात्राओं का कहना है कि पिछले साल प्रथम वर्ष में प्रमोट किए जाने के बावजूद इस साल फेल दिखा दिया गया है. जब शिकायत करने विश्वविद्यालय आते हैं तो उन्हें गेट से अंदर नहीं जाने दिया जाता. विश्वविद्यालय के गार्ड पुलिस की मदद लेकर अभद्रता भी करते हैं. धरने के दौरान छात्राओं ने कुलसचिव से कहा कि वह कॉलेज जाती हैं तो विश्वविद्यालय जाने की बात कहकर टरका दिया जाता है. विश्वविद्यालय आती हैं तो कॉलेज जाने की बात कही जाती है. ऐसे में क्या करें, उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media