Kanpur: BKDMS के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम, 99% अंक के साथ अक्षरा टॉपर

News

ABC News: आइसीएसई और आइएससी के परीक्षा परिणामों में साकेतनगर स्थित डॉ. बृज किशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल के छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया. स्कूल की अक्षरा शरद त्रिपाठी ने आईसीएसई वर्ग में 99 प्रतिशत अंक लाकर सफलता की इबारत लिखी.


आईसीएसई वर्ग में अक्षरा के अलावा ईशा दीक्षित ने 98.4 प्रतिशत, आयुष तिवारी ने 98.2 प्रतिशत, अतिन कुमार ने 96.8 प्रतिशत, कुशाग्र शुक्ल ने 96.2 प्रतिशत, अक्षत मिश्र ने 94.2 प्रतिशत, शिखा सिंह ने 94 प्रतिशत, दिव्यांशी सिंह ने 94.6 प्रतिशत, सिद्धि टंडन ने 94.4 प्रतिशत, रूद्रांश केसरवानी ने 94.4, मेघा दुबे ने 94.2, मृदुल पांडेय ने 93.8, दीपक पांडेय ने 93.2, सार्थक दीक्षित ने 93.8, कृष्णा मीणा ने 94, आयुष यादव ने 94.2, अंशारा हुसैन हुरिया ने 93, कनक निगम ने 91, श्रेया मिश्रा ने 91.4 प्रतिशत, निशांत सिंह ने 92.8 प्रतिशत, सार्थक चतुर्वेदी ने 90.8 प्रतिशत और देवेश शुक्ल ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किए.

वहीं, आईएससी वर्ग में ध्रुव गौर ने 98.5 प्रतिशत, तन्मय ने 96, आदर्श तिवारी ने 95, शशांक ने 94.5, जागृति ने 93, तान्या सिंह ने 92.5, अक्षत रस्तोगी ने 93, मिलन शर्मा ने 91, उर्वशी शर्मा ने 91, देवांश त्रिपाठी ने 90, अलकमा हुसैन ने 90, राशि दीक्षित ने 90, प्रज्ञा चौधरी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए. रिजल्ट आने के बाद स्कूल कैंपस में सफल स्टूडेंट्स ने जमकर जश्न मनाया.

स्टूडेंट्स का कहना था कि स्कूल के टीचर्स हमेशा सर्पोटिव रहे और हर मुश्किल को हल करने में मदद की. विद्यालय प्रबंधक बृजेश दुबे ने बताया कि बीकेडीएमएस का रिजल्ट शत प्रतिशत गया है.

प्रधानाचार्य अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार फिर से बृज किशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता से विद्यालय का नाम रोशन किया है.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media