Kanpur: हैलट में बना 100 बेड का कोविड अस्पताल, ICU और HDU के होंगे 20-20 बेड

News

ABC News: कानपुर में हैलट अस्पताल स्थित मैटरनिटी विंग में 100 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया. इसमें 20-20 बेड के आईसीयू, एचडीयू और अन्य मरीजों के लिए 60 बेड आरक्षित किए गए हैं. कोरोना संबंधी दवाओं की उपलब्धता भी बढ़ाई गई है.

26 दिसंबर को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन के मद्देनजर डॉक्टरों से लेकर पैरामेडिकल स्टॉफ तक को अलर्ट किया गया है. हैलट के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या ने बताया कि कोविड अस्पताल तैयार हो गया है. प्राचार्य डॉ. संजय काला ने डॉक्टरों और स्टॉफ नर्सों सहित अन्य स्टाूफ को अलर्ट कर दिया गया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 26 दिसंबर को अपर इंडिया जच्चा बच्चा अस्पताल की मेटरनिटी विंग में बने पीआईसीयू को बेड और चिकित्सा उपकरण सौंपेंगे. इन्हें पावर ग्रिड कारपोरेशन की तरफ से उपलब्ध कराया गया है. सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों, उर्सला, कांशीराम अस्पताल और सीएचसी में आक्सीजन प्लांट दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media