UP में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज, PM मोदी ने किया उद्घाटन

News

ABC NEWS: यूपी में आज से ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने सीएम योगी की मौजूदगी में समिट का शुभारंभ किया. इस बार इनवेस्टर्स समिट में 20 से ज्यादा देशों के 10 हजार डेलिगेट्स शामिल होंगे. यूपी सरकार का दावा है कि इनवेस्टर्स समिट में 27 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्रस्ताव आया है. 17 हजार से ज्यादा MoU साइन हो चुके हैं और आज कई MoU साइन हो सकते हैं. सबसे ज्यादा इनवेस्टमेंट प्रस्ताव पश्चिमी यूपी में आया है.

पीएम ने रिमोट के जरिए किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट के जरिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया. इसके बाद वहां एक छोटी सी फिल्म भी दिखाई गई.

यूपी के सभी जिलों में इसी साल 5जी सेवाएं शुरू होंगी: मुकेश अंबानी

सीएम योगी को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जैसे आज पूरी दुनिया के लिए भारत आशा का केंद्र बन गया है. वैसे ही आज नए भारत के लिए यूपी आशा का केंद्र बन गया है. नोएडा से गोरखपुर तक लोगों में जोश दिख रहा है. अंबानी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की बात हो या इंफ्रा की बात हो, ईज ऑफ डूइंग की बात हो, यूपी ने बहुत विकास किया है. इसी दौरान रिलायंस चेयरमैन ने ऐलान किया है कि इसी साल के अंत तक यूपी के सभी जिलों में 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी.

लखनऊ पुण्यभूमि, लक्ष्मण की भूमि: मुकेश अंबानी

बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन के बाद रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समिट को संबोधित किया. मुकेश अंबानी ने संबोधन में कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. लखनऊ पुण्यनगरी है, लक्ष्मण की नगरी है. यूपी पुण्यभूमि है, भगवान रामचंद्र की भूमि है. गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की भूमि है. अंबानी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जब से आप पीएम बने हैं, देश ने बहुत विकास किया है.

दिग्गज पहुंचे पांडाल में

 मुकेश अंबानी (रिलायंस), के चंद्रशेखरन (टाटा संस), कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप), आनंद महिन्द्रा (महिन्द्र), हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन (यूरोप) प्रकाश परमानन्द हिन्दुजा और हिन्दुजा ग्रुप ऑफ कम्पनीज (इंडिया) के चेयरमैन अशोक परमानन्द हिन्दुजा,मुकेश अघी (यूएसआईएसपीएफ), स्वाति दलाल (एबॉट न्यूट्रिशन), नवनीत अग्रवाल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), महेश सुगरू (टाटा मोटर्स), उदय सिन्हा (एकाना ग्रुप), आदिल जैदी (अर्न्स्ट एंड यंग), धीरज कपूर (फ्लिपकार्ट), ध्रुव गलगोटिया (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), दिनेश गुप्ता (ग्रीन प्लाई), राजीव गर्ग (हल्दीग्राम ग्रुप), संजीव कक्कड़ (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन), प्रदीप दीक्षित (आईटीसी), आशीष अग्रवाल (जेबीएम ग्रुप), अमर सिन्हा (रेडिको खैतान), डेनियल बिर्चर (ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया), नामसू पार्क और ह्यू किम (सैमसंग), प्रदीप कुमार गुप्ता (शारदा यूनिवर्सिटी), कैलाश चंद्र झंवर (अल्ट्रा टेक सिमेंट), डॉ जगदीश गुलाटी (यूनाइटेड ग्रुप), सहित तीन सौ से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे.

पीएम बोले- युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए

लखनऊ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया था. उन्होंने कहा,  ‘मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं. यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं.’

भारत तेजी से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था: बिड़ला

बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिडला ने उद्घाटन सत्र को सबसे पहले संबोधित किया. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत में कई संभावनाएं हैं. पीएम मोदी पर 140 करोड़ देशवासियों का विश्वास है. मुझे विश्वास है कि अमृतकाल में हमारी प्रगति वैश्विक समृद्धि की एक नींव होगी.

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रकट किया आभार

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने निवेश के महाकुंभ एवं उत्तर प्रदेश की समृद्धि के महोत्सव के उद्भाग कार्यक्रम में विजनरी वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने वाले अगुवा प्रेरणा स्त्रोत नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. नारी शक्ति की प्रतीक राज्यपाल आनंदी पटेल, यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक समर्पित 25 करोड प्रदेश रात दिन काम करने वाले कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, सतीश महाना, अमेरीत व डेनमार्क के प्रतिनिधि, जसवंत सिंह सैनी दुर्गाशंकर मिश्रा अरविंद कुमार आए हुए सम्मानित डेलीगेट्स का हार्दिक स्वागत करता हूं.परम सौभाग्य है कि जब पीएम के नेतृत्व में जी -20 का गौरव प्राप्त हो रहा है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media