कोरोना को लेकर यूपी के अस्पतालों में अलर्ट, जांच और स्क्रीनिंग तेज करने के निर्देश

News

ABC NEWS: चीन समेत दूसरे देशों में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. एहतियातन सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की भर्ती से लेकर जांच तक की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. अभी भी राजधानी में रोजाना एक-दो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं जबकि 500 से 700 लोगों की जांच हो रही है. ऑपरेशन से पहले कोरोना के लक्षण वालों की जांच कराई जा रही है. ज्यादातर पुरानी बीमारी से पीड़ित मरीज ही पॉजिटिव आ रहे हैं.

अस्पतालों को चौकन्ना रहने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. जितने भी मरीज पॉजिटिव आएंगे अब उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. केजीएमयू समेत दूसरे वैज्ञानिकों संस्थानों में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा है. इसके अलावा आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाने के लिए कहा गया है.

यात्रियों की जांच व स्क्रीनिंग होगी

कोरोना प्रभावित देशों से लौटे यात्रियों की जांच कराई जाएगी. उनकी सूची तैयार आईसोलेशन में रखा जाएगा. कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। लक्षण के आधार पर जांच करें.

यहां होगी भर्ती की व्यवस्था

लोहिया संस्थान 200, बलरामपुर 300, लोकबंधु 200, केजीएमयू 460 और पीजीआई में 240 बेड पर कोरोना संक्रमितों की भर्ती की जा सकेगी. इन अस्पतालों में करीब 1400 बेड हैं। इसमें 200 से अधिक आईसीयू-वेंटिलेटर बेड भी शामिल हैं. चरणबद्ध तरीके से अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था है. केजीएमयू में सात लिक्विड ऑक्सीजन टैंक हैं. इसमें पांच की क्षमता 20-20 हजार लीटर की है जबकि एक 10 हजार लीटर का है. 1800 बड़े व 600 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. लोहिया में 20 हजार लीटर का एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शहीद पथ अस्पताल में लगा है. लोकबंधु, बलरामपुर समेत बाकी अस्पतालों में दो-दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगे हैं. 1300 ऑक्सीजन के बड़े सिलेंडर हैं। 200 से अधिक अॅक्सीजन कनसनट्रेटर हैं. महानगर बीआरटी अस्पताल में दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हैं. चिनहट के गांधी अस्पताल में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व कनसनट्रेटर हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media