CBI दफ्तर में मनीष सिसोदिया से पूछताछ पूरी, करीब 9 घंटे तक हुई पूछताछ

News

ABC News: दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीबीआई ने सोमवार (17 अक्टूबर) को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की. सीबीआई ने दो चरणों में करीब 9 घंटे तक सिसोदिया  से पूछताछ की. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन भी किया.

दिल्‍ली में शराब नीति में कथित भ्रष्‍टाचार मामले में तलब किए गए उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर सीबीआई हेडक्‍वाटर पहुंचे और यहां उनसे 11.30 पर पूछताछ शुरू हुई, हालांकि उन्‍हें लंच के लिए आधे घंटे का ब्रेक दिया गया था. सिसोदिया पहले राजघाट पहुंचे और उन्‍होंने महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, उनके समर्थन में आप कार्यकर्ता दिल्‍ली की सड़कों पर उतर गए और सीबीआई दफ्तर पर उन्‍होंने प्रदर्शन किया. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले सिसोदिया के घर पर जो बयान हुए थे उसकी कॉपी उन्हें दिखाई गई. इसके बाद इसी मामले के अन्‍य आरोपी विजय नायर और हैदराबाद के व्यापारी अभिषेक बोइनपली जिन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया था, उनके बारे में मनीष सिसोदिया से पूछताछ हुई. ऐसा बताया गया है कि आरोपी विजय नायर और अभिषेक दिल्‍ली की आबकारी की नई नीति बनाने वाली मीटिंग्स में हमेशा शामिल होते थे, इस बात की जानकारी मनीष सिसोदिया को होती थी लिहाजा इनके रिश्तों को लेकर पूछताछ हुई. सूत्रों ने बताया कि सिसोदिया से दिनेश अरोड़ा की कंपनी राधा इंडस्ट्री में समीर महेन्द्र के जरिए भेजे जानेवाले 1 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन के बारे में पूछा गया. अभी तक कि पूछताछ में विजय नायर, अभिषेक का एक्साइज की मीटिंग्स में शामिल होना और उनका एक्साइज के अफसरों को प्रलोभन देकर मनचाहे शराब कारोबारी को लाइसेंस दिलवाने को लेकर पूछताछ हुई है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media