ग्लोबर हंगर इंडेक्स में पिछड़ी भारत की रैकिंग, इन मामलों में भी पिछड़ी है स्थिति

News

ABC News: वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2022 को लेकर 121 देशों की रैंकिंग की सूची जारी की गई है. इसमें भारत का नंबर 107वां है. दक्षिण एशिया में अफगानिस्तान को छोड़कर तकरीबन सभी देशों से भारत लिस्ट में पीछे है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पड़ोसी देशों- श्रीलंका की रैंक 64, नेपाल की 81, पकिस्तान की 99, अफगानिस्तान की 109 और चीन की सामूहिक रूप से 1 से 17 के बीच है. सूचकांक की गणना शून्य से लेकर 100 अंकों के पैमाने पर होती है, जहां शून्य सबसे अच्छा स्कोर होता है. भारत का स्कोर 29.1 बताया गया है.

2021 के वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान 101वां था. हालांकि, तब 116 देशों को सूची में शामिल किया गया था. 2021 की सूची में पड़ोसी देश- पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भारत से आगे थे. इससे पहले 2020 की सूची में भारत 107 देशों में 94वें नंबर पर रहा था. इसी साल सितंबर के दूसरे हफ्ते में संयुक्त राष्ट्र विकास परिषद ने मानव विकास सूचकांक 2021 की रिपोर्ट जारी की थी. इसमें भी भारत की रैंक अच्छी नहीं थी. ह्यूमन डिवेलपमेंट इंडेक्स को लेकर 191 देशों की सूची जारी की गई थी, जिसमें भारत का 132वां स्थान आया था. 2020 की सूची में भारत एक पायदान ऊपर यानी 131वें स्थान पर था. 2020 में 189 देशों की सूची जारी की गई थी. मानव विकास सूचकांक की सूची में नेपाल और पाकिस्तान को छोड़कर भारत अपने बाकी पड़ोसी देशों से पीछे था. सूची में श्रीलंका 73वें स्थान पर था तो चीन 79, भूटान 127, बांग्लादेश 129, नेपाल 143 और पाकिस्तान 161वें स्थान पर था. इसी साल मई में विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक की रिपोर्ट आई थी, जिसमें भारत 142वें नंबर से खिसककर 150वें स्थान पर आ गया था. हालांकि, नेपाल के छोड़कर भारत के बाकी पड़ोसी देशों की रैंक में भी में गिरावट आई थी. 180 देशों की सूची में नेपाल 76वें स्थान पर था तो श्रीलंका 146, पाकिस्तान 157, बांग्लादेश 162 और म्यांमार 176वें स्थान पर था. उल्लेखनीय है कि विदाउट बॉर्डर्स नामक संस्था ने यह रिपोर्ट जारी की थी. ब्रिटेन की इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ओर जारी की गई लोकतंत्र सूचकांक की 2021 की रिपोर्ट में भारत 46वें नंबर पर था. वहीं, 2020 में 167 देशों की लोकतंत्र सूचकांक की रिपोर्ट में भारत 53वें स्थान पर रहा था. 2019 की रिपोर्ट में भारत 51वें नंबर पर था. इस सूची में भारत अपने ज्यादातर पड़ोसी देशों से रैंकिंग में ऊपर बताया गया था. सूची में श्रीलंका 68, बांग्लादेश 76, भूटान 84 और पाकिस्तान 105वें नंबर पर था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media