ABC NEWS: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में एक युवक राइफल लेकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया उक्त वीडियो भाजपा पार्षद पति के भाई की जन्मदिन पार्टी का है.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ी खेड़ा निवासी रामविलास निषाद की पत्नी वार्ड नंबर 44 से पार्षद है. मंगलवार को रामविलास निषाद के भाई नरेंद्र कुमार का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए बरसायतपुर निवासी आयुष यादव, विवेक और नितिन इंदिरा नगर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में पार्षद पति के भाई के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए थे. जन्मदिन की पार्टी के दौरान पार्षद पति के भाई नरेंद्र कुमार व उनके साथियों ने राइफल लेकर फिल्मी गानों पर खूब डांस किया.
वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जन्मदिन की पार्टी के समय पार्षद पति रामविलास निषाद भी मौके पर वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे है. थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया की वायरल वीडियो की जांच की गई है. वीडियो में जो राइफल दिख रहा है. वह सिर्फ डमी है जिसको रेस्टोरेंट संचालक ने सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए वहां पर डमी के रूप में लगा रखा था. रेस्टोरेंट मालिक से पूछताछ की गई तो पता चला डमी राइफल को माल रोड से इसको खरीद कर लाया था, फिलहाल डमी राइफल को कब्जे में ले लिया गया है.