एंबुलेंस नहीं तो टाट ही सही… जब घायल को फटे बोरे में लिटाकर ले आए पुलिसकर्मी

News

ABC NEWS: UP के मुरादाबाद से दिल को सहमा देने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें एक सड़क हादसे में एक शख्स नदी के पुल से नीचे गिर गया. शख्स वहीं पड़ा तड़पता रहा इसके बाद भी शख्स तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने उसे एक टाटपट्टी में लपेटा और फिर हॉस्पिटल तक पहुंचाया. घटना तब पता चली जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ.

दरअसल ये वीडियो मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके में रामगंगा पुल पर हुई सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ बताया जा है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ये घायल व्यक्ति एक घण्टे से भी अधिक समय तक इसी हालत में रामगंगा नदी के पुल के नीचे पड़ा रहा और दर्द से तड़पता रहा हैं.

इतना व्यस्त हाइवे होने के बावजूद घायल व्यक्ति के लिए न तो कोई एंबुलेंस मिल पाई और न ही कोई अन्य स्वास्थ्य सुविधा. सड़क से निकल रहे कुछ जागरूक इंसानों ने हिम्मत करके घायल के पास पहुंचे और फिर उसे एक फटे से बोरे के टाट में लटकाकर सड़क पर खड़े एक टेम्पो के सहारे अस्पताल तक पहुचाया. घायल व्यक्ति की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है.

सुबह के समय एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछल कर 30 फीट नीचे रामगंगा नदी में जा गिरा. शख्स करीब एक घण्टे से ज्यादा समय तक वही पड़ा. दरअसल पूरा मामला मुरादाबाद जनपद की कटघर थाना इलाके के रामगंगा नदी पुल का है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई जिसके बाद उस कार से दो बाइक सवार टकरा गए.

भयंकर सड़क हादसे में दोनों बाइक पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल व्यक्ति को पुल के नीचे उतरकर जंगल के रास्ते से बाहर लाया गया है. कटघर पुलिस की मदद भी ली गई. सड़क हादसा हो जाने के बाद राहगीर के द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई थी सूचना मिलते पुलिस पहुंची है. जहां पर गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति का उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media